नई दिल्ली: राजधानी में इन दिनों बारिश से लोगों को गर्मी की मार से राहत मिल रही है. सितंबर महीने की बात करें तो तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के ऊपर नहीं गया है. रविवार सुबह का तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं मौसम विभाग की तरफ से बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. साथ ही अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
इससे पहले शनिवार को भी दिल्ली में बारिश हुई. हालांकि इसके चलते कई इलाकों में लोगों को जाम व जलभराव का सामना भी करना पड़ा. शनिवार को अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हवा में नमी का स्तर 93 फीसदी से 68 फीसदी रहा, जिससे देर रात हवा में ठंडक महसूस की गई.
केंद्र प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड, दिल्ली में रविवार सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स 75 दर्ज किया गया. वहीं एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 64, गुरुग्राम में 74, गाजियाबाद में 96, ग्रेटर नोएडा में 98, और नोएडा में एक्यूआई 96 दर्ज किया गया है. दिल्ली के इलाकों की बात करें तो आनंद विहार में 116, मुंडका में 140, वजीरपुर में 110, जहांगीरपुरी में 107 और अलीपुर में एक्यूआई 50 दर्ज किया गया.
वहीं शादीपुर में 56, एनएसआईटी द्वारका में 57, सिरी फोर्ट में 62, आरके पुरम में 65, आया नगर में 95, लोधी रोड में 49, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 65, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 66, अशोक विहार में 76, सोनिया विहार में 90, नजफगढ़ में 27, नरेला में 59, बवाना में 67, बुराड़ी क्रॉसिंग में 71 और न्यू मोती बाग में एक्यूआई 77 दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें- बरसात हो या मौसम में बदलाव, एलर्जी से हो जाते हैं परेशान, तो आजमाएं इस पाउडर को