रांची: साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से झारखंड के लगभग सभी जिलों में बारिश होगी. वहीं राज्य के छह जिलों में भारी बारिश होगी. इस वजह से इन छह जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
दरअसल मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र के विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल होते हुए उत्तर बांग्लादेश तक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना है. इस वजह से समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर टर्फ लाइन बन गया है. इस लाइन के प्रभाव से ही आज झारखंड के ज्यादातर जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे के बादल छाए रहने की उम्मीद है.
मौसम केंद्र रांची ने इस साइक्लोनिक टर्फ लाइन के प्रभाव से राज्य के उत्तर पूर्वी छह जिले गिरिडीह, देवघर, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज और पाकुड़ में भारी बारिश की प्रबल संभावना को देखते हुए आज के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान इन जिलों में कहीं कहीं मेघगर्जन और वज्रपात का भी येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा राज्य के अन्य जिलों में कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है.
पिछले 24 घंटे में मसानजोर में हुई सबसे अधिक 99.4 MM वर्षा
मौसम केंद्र, रांची से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में लगभग सभी स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई है. कई जगहों पर कहीं कहीं पर भारी वर्षा भी दर्ज की गई है. मानसून अति सक्रिय रहने की वजह से राज्य में सबसे अधिक वर्षा दुमका के मसानजोर में 99.4mm दर्ज की गई है.
इस दौरान सबसे अधिक यानी उच्चतम तापमान सरायकेला में 32.6℃ रहा जबकि न्यूनतम तापमान रांची में 22℃ रिकॉर्ड किया गया है. पिछले 24 घंटे में जिन जगहों पर 50 mm से अधिक वर्षा रिकॉर्ड किया गया है, वो हैं म्हारो में 81.6mm, दुमका में 74.3mm , खारसेमा में 72mm, सिकटिया 686mm, मैथन 67.6mm, कोनेर डीवीसी 64.8mm, परसाबाद 64.4mm, गोबिंदपुर 64mm, पथरगामा 63.2mm, रानिया 61.6, टुंडी 56.4mm, बंदगांव 52.2mm, गुमला 51mm.
कैसा रहेगा आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज
मौसम केंद्र, रांची के पूर्वानुमान के अनुसार 28 सितंबर से लेकर 02 अक्टूबर तक राज्य में सामान्य आसमान में बादल छाए रहने और कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना जताई गई है.
झारखंड में सामान्य हुई है मानूसन की बारिश
मौसम केंद्र, रांची से मिली जानकारी के अनुसार 01 जून 2024 से 26 जून 2024 तक सामान्य वर्षापात 999.7 mm की तुलना में 990.5 मिली मीटर वर्षा हुई है, जो सामान्य से सिर्फ 01% कम है. राज्य के गढ़वा, लातेहार और धनबाद ऐसे जिले हैं जहां सामान्य से अधिक वर्षा हुई है, जबकि देवघर, पाकुड़ और साहिबगंज में सामान्य से कम वर्षा हुई है, बाकी के 18 जिले में अभी तक हुई वर्षापात नॉर्मल रेंज में है.
ये भी पढ़ेंः