ETV Bharat / state

जमशेदपुर के लिए कैसा रहा साल 2024, राजनीति में आए कई उथल-पुथल, रतन टाटा के निधन से स्तब्ध रहे लोग - YEAR ENDER 2024

वर्ष 2024 जमशेदपुर के लिए राजनीतिक उथल-पुथल और घटनाओं से भरा रहा. इस साल शहर को एक बड़ा झटका भी लगा.

year ender 2024 Jamshedpur
ग्राफिक्स इमेज (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 21, 2024, 9:04 AM IST

जमशेदपुर: साल 2024 जमशेदपुर के लिए काफी उथल-पुथल भरा रहा. राजनीतिक रूप से पूरे साल काफी उठापटक होती रही. वहीं कई दुर्घटनाओं ने इस साल लोगों को झकझोर कर रख दिया. हालांकि, इनमें भी रतन टाटा के निधन की खबर सुन पूरा जमशेदपुर शोक में डूब गया.

सड़क हादसे में गई सात युवकों की जान

साल 2024 की पहली सुबह जमशेदपुर के लिए एक दुखद यादगार दिन बन गई. नए साल का जश्न मना रहे सात युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई. सातों युवक जमशेदपुर से सटे सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर के रहने वाले थे. युवक एक कार में सवार थे. एक जनवरी की सुबह सूर्योदय से पहले तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर टकरा गई और दुखद घटना घटी, जिससे जमशेदपुर और आदित्यपुर में शोक की लहर दौड़ गई.

चांडिल डैम में विमान हादसा

जमशेदपुर में इस साल पहली बार कोई विमान हादसा हुआ, जिसमें अलकेमिस्ट एविएशन का ट्रेनी विमान चांडिल डैम में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें पटना के रहने वाले पायलट और आदित्यपुर के रहने वाले को-पायलट की मौत हो गई.

साइबर अपराध पर कसा नकेल

वहीं, साइबर अपराध के मामले में जमशेदपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली, 10 दिनों में 5 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया. जमशेदपुर के मानगो के एक सब्जी विक्रेता ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान से रंगदारी मांगी और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी. धमकी देने वाले ने लॉरेंस बिश्नोई को भी मांडवाली करने को कहा था. इस मामले में जमशेदपुर चर्चा का विषय बन गया था. महाराष्ट्र पुलिस ने जमशेदपुर आकर धमकी देने वाले को गिरफ्तार कर लिया.

रतन टाटा का निधन

अक्टूबर महीना जमशेदपुर ही नहीं बल्कि देश के इतिहास के पन्नों में एक शोर की खबर लेकर आया. 9 अक्टूबर की देर शाम जमशेदपुर के संस्थापक परिवार के सरल और निर्मल दूरदर्शी व्यक्तित्व रतन टाटा का निधन हो गया. यह खबर सुनकर 10 अक्टूबर को जमशेदपुर पूरी तरह स्तब्ध रह गया. रतन टाटा के निधन पर सिर्फ टाटा स्टील ही नहीं बल्कि पूरे जमशेदपुर ने शोक जताया और उन्हें श्रद्धांजलि दी.

ये घटनाएं रही चर्चित

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन पर कई योजनाओं के उद्घाटन का कार्यक्रम था, बड़े पैमाने पर तैयारियां की गई. लेकिन शहरवासी उस समय निराश हो गए जब प्रधानमंत्री खराब मौसम के कारण रेलवे स्टेशन स्थित कार्यक्रम स्थल तक नहीं पहुंच सके. हालांकि, बाद में सड़क मार्ग से जनसभा को संबोधित करने पीएम पहुंचे.
  • झारखंड सरकार के तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री की पहल पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मानगो डिमना रोड में चार सौ करोड़ से अधिक की लागत से अत्याधुनिक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया.
  • लोकसभा चुनाव में भाजपा सांसद विद्युत वरण महतो झामुमो प्रत्याशी समीर मोहंती को भारी अंतर से हराकर तीसरी बार सांसद बने.
  • विधानसभा चुनाव के दौरान कई बड़े नामों को हार का भी सामना करना पड़ा. झारखंड विधानसभा चुनाव में तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री और जमशेदपुर पश्चिम के विधायक बन्ना गुप्ता को हार का सामना करना पड़ा. जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के निर्दलीय विधायक सरयू राय एनडीए के जदयू में शामिल होकर पूर्वी की जगह पश्चिमी विधानसभा से चुनाव लड़े और जीत हासिल की.
  • ​दूसरी ओर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा पहली बार चुनावी मैदान में उतरीं लेकिन उन्हें पोटका सीट पर हार का सामना करना पड़ा.
  • जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट पर ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास की बहू पूर्णिमा दास को भाजपा का टिकट मिलने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में विरोध हुआ, लेकिन पूर्णिमा दास भारी बहुमत से विजयी हुईं और उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अजय कुमार को चुनाव में हराया.
  • झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन जेएमएम से बगावत कर बीजेपी में शामिल हो गए, जिसके बाद उनके बेटे बाबूलाल सोरेन को बीजेपी ने घाटशिला से टिकट दिया. लेकिन बाबूलाल सोरेन को हार का सामना करना पड़ा. जेएमएम के रामदास सोरेन ने उन्हें हरा दिया.

यह भी पढ़ें:

टाटा स्टील प्रबंधन, वर्कर्स यूनियन और खेल जगत से जुड़े लोगों ने रतन टाटा को दी श्रद्धांजलि

रतन टाटा ने जमशेदपुर से शुरू की थी करियर, निधन के बाद झारखंड में एक दिवसीय शोक की घोषणा

जमशेदपुर में विमान हादसा, पायलट की तलाश जारी

जमशेदपुर: साल 2024 जमशेदपुर के लिए काफी उथल-पुथल भरा रहा. राजनीतिक रूप से पूरे साल काफी उठापटक होती रही. वहीं कई दुर्घटनाओं ने इस साल लोगों को झकझोर कर रख दिया. हालांकि, इनमें भी रतन टाटा के निधन की खबर सुन पूरा जमशेदपुर शोक में डूब गया.

सड़क हादसे में गई सात युवकों की जान

साल 2024 की पहली सुबह जमशेदपुर के लिए एक दुखद यादगार दिन बन गई. नए साल का जश्न मना रहे सात युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई. सातों युवक जमशेदपुर से सटे सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर के रहने वाले थे. युवक एक कार में सवार थे. एक जनवरी की सुबह सूर्योदय से पहले तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर टकरा गई और दुखद घटना घटी, जिससे जमशेदपुर और आदित्यपुर में शोक की लहर दौड़ गई.

चांडिल डैम में विमान हादसा

जमशेदपुर में इस साल पहली बार कोई विमान हादसा हुआ, जिसमें अलकेमिस्ट एविएशन का ट्रेनी विमान चांडिल डैम में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें पटना के रहने वाले पायलट और आदित्यपुर के रहने वाले को-पायलट की मौत हो गई.

साइबर अपराध पर कसा नकेल

वहीं, साइबर अपराध के मामले में जमशेदपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली, 10 दिनों में 5 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया. जमशेदपुर के मानगो के एक सब्जी विक्रेता ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान से रंगदारी मांगी और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी. धमकी देने वाले ने लॉरेंस बिश्नोई को भी मांडवाली करने को कहा था. इस मामले में जमशेदपुर चर्चा का विषय बन गया था. महाराष्ट्र पुलिस ने जमशेदपुर आकर धमकी देने वाले को गिरफ्तार कर लिया.

रतन टाटा का निधन

अक्टूबर महीना जमशेदपुर ही नहीं बल्कि देश के इतिहास के पन्नों में एक शोर की खबर लेकर आया. 9 अक्टूबर की देर शाम जमशेदपुर के संस्थापक परिवार के सरल और निर्मल दूरदर्शी व्यक्तित्व रतन टाटा का निधन हो गया. यह खबर सुनकर 10 अक्टूबर को जमशेदपुर पूरी तरह स्तब्ध रह गया. रतन टाटा के निधन पर सिर्फ टाटा स्टील ही नहीं बल्कि पूरे जमशेदपुर ने शोक जताया और उन्हें श्रद्धांजलि दी.

ये घटनाएं रही चर्चित

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन पर कई योजनाओं के उद्घाटन का कार्यक्रम था, बड़े पैमाने पर तैयारियां की गई. लेकिन शहरवासी उस समय निराश हो गए जब प्रधानमंत्री खराब मौसम के कारण रेलवे स्टेशन स्थित कार्यक्रम स्थल तक नहीं पहुंच सके. हालांकि, बाद में सड़क मार्ग से जनसभा को संबोधित करने पीएम पहुंचे.
  • झारखंड सरकार के तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री की पहल पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मानगो डिमना रोड में चार सौ करोड़ से अधिक की लागत से अत्याधुनिक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया.
  • लोकसभा चुनाव में भाजपा सांसद विद्युत वरण महतो झामुमो प्रत्याशी समीर मोहंती को भारी अंतर से हराकर तीसरी बार सांसद बने.
  • विधानसभा चुनाव के दौरान कई बड़े नामों को हार का भी सामना करना पड़ा. झारखंड विधानसभा चुनाव में तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री और जमशेदपुर पश्चिम के विधायक बन्ना गुप्ता को हार का सामना करना पड़ा. जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के निर्दलीय विधायक सरयू राय एनडीए के जदयू में शामिल होकर पूर्वी की जगह पश्चिमी विधानसभा से चुनाव लड़े और जीत हासिल की.
  • ​दूसरी ओर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा पहली बार चुनावी मैदान में उतरीं लेकिन उन्हें पोटका सीट पर हार का सामना करना पड़ा.
  • जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट पर ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास की बहू पूर्णिमा दास को भाजपा का टिकट मिलने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में विरोध हुआ, लेकिन पूर्णिमा दास भारी बहुमत से विजयी हुईं और उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अजय कुमार को चुनाव में हराया.
  • झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन जेएमएम से बगावत कर बीजेपी में शामिल हो गए, जिसके बाद उनके बेटे बाबूलाल सोरेन को बीजेपी ने घाटशिला से टिकट दिया. लेकिन बाबूलाल सोरेन को हार का सामना करना पड़ा. जेएमएम के रामदास सोरेन ने उन्हें हरा दिया.

यह भी पढ़ें:

टाटा स्टील प्रबंधन, वर्कर्स यूनियन और खेल जगत से जुड़े लोगों ने रतन टाटा को दी श्रद्धांजलि

रतन टाटा ने जमशेदपुर से शुरू की थी करियर, निधन के बाद झारखंड में एक दिवसीय शोक की घोषणा

जमशेदपुर में विमान हादसा, पायलट की तलाश जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.