ETV Bharat / state

चुनावी समर में अटल विचार मंचः हो सकता है हम तीसरा विकल्प बनकर उभरे- यशवंत सिन्हा

झारखंड विधानसभा चुनाव में अटल विचार मंच उम्मीदवार उतार सकती है. ये कहना है पार्टी के संस्थापक व पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा का.

Yashwant Sinha party Atal Vichar Manch will contest Jharkhand assembly elections 2024
पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 17, 2024, 5:33 PM IST

हजारीबागः झारखंड में चुनावी बिगुल बज चुका है, हर तरफ, चौक-चौराहों पर बड़े और छोटे दलों के साथ मिलकर सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा आम है. कौन किस विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार होगा, इसे लेकर कयास भी लगाये जा रहे हैं.

आलम यह है कि सियासी फिजा में कई नामों की चर्चा जोरों पर है. इसके अलावा न ही इसको लेकर कोई पुख्ता जानकारी या बयान सामने आ रहे हैं. सीट शेयरिंग से लेकर मोर्चाबंद तक की बातें हवा में तैर रही हैं लेकिन अभी भीतरखाने का सच सामने नहीं आया है. ऐसी ही एक चर्चा हजारीबाग में जोरों पर है अटल विचार मंच के बारे में है. यहां चर्चा है कि झारखंड से लेकर दिल्ली के गलियारी में इस बात की गूंज है कि हजारीबाग में बैठकर देश के पूर्व वित्त एवं विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा क्या रणनीति बना रहे हैं.

ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्टः यशवंत सिन्हा की पार्टी चुनाव में उतार सकती है उम्मीदवार (ETV Bharat)

अटल विचार मंच विधानसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार उतारने जा रही है. पहले यह कहा गया था की 81 विधानसभा में उम्मीदवार आम जनता के बीच उतरेंगे लेकिन अब इस पर विराम लग गया है. हजारीबाग में अटल विचार मंच के दफ्तर में पार्टी के संस्थापक और पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने ईटीवी भारत के साथ बात की और कई कयासों और चर्चाओं का जवाब दिया है.

झारखंड विधानसभा चुनाव में उनकी भागीदार के सवाल पर यशवंत सिन्हा कहा कि कई लोग टिकट के लिए उनके दफ्तर पहुंच रहे हैं. सभी दावेदारों को फिल्टर किया जा रहा है. अटल विचार मंच सिर्फ चुनाव लड़ना नहीं चाहती है बल्कि अपनी प्रबल दावेदार के रूप में स्थापित करना चाहती है. ऐसे में वैसे दावेदारों को टिकट दिया जाएगा जो अच्छी तरह से चुनाव लड़ सके. जिनकी उपस्थिति अच्छी रहेगी और छवि साफ सुथरा है उन्हें मौका दिया जाएगा. यशवंत सिन्हा ने यह भी कहा कि अटल विचार मंच बहुत ही गुपचुप तरीके से तैयारी कर रही है. एनडीए और यूपीए के उम्मीदवारों के नाम पर नजर है. अटल विचार मंच अपना उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरेगा.

पूर्व केंद्रीय वित्त एवं विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा ने वर्तमान राजनीति प्रदेश पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह चुनाव पार्टी के बीच में नहीं है बल्कि गठबंधन के बीच में हो रही है. इस कारण दावेदारों के बीच कोई विशेष विकल्प नहीं बच रहा है. उन्होंने इस बात की भी संभावना जताई कि हो सकता है कि अटल विचार मंच तीसरा विकल्प बनकर उभरे. जहां अच्छे दावेदार सामने आएं, ऐसे में आने वाले समय में कई बदलाव भी देखने को मिलेंगे.

इसे भी पढ़ें- यशवंत सिन्हा ने नई राजनीतिक पार्टी का किया गठन, झारखंड में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान - Yashwant Sinha

इसे भी पढ़ें- पार्टी बनाने के बाद से एक्शन में हैं यशवंत सिन्हा, नगर निगम पदाधिकारी को दिया अल्टीमेटम - Yashwant Sinha

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस का इंटरनल सर्वे रिपोर्टः कई विधायकों को जनता ने नकारा, पार्टी टिकट काटेगी या फिर देगी मौका

हजारीबागः झारखंड में चुनावी बिगुल बज चुका है, हर तरफ, चौक-चौराहों पर बड़े और छोटे दलों के साथ मिलकर सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा आम है. कौन किस विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार होगा, इसे लेकर कयास भी लगाये जा रहे हैं.

आलम यह है कि सियासी फिजा में कई नामों की चर्चा जोरों पर है. इसके अलावा न ही इसको लेकर कोई पुख्ता जानकारी या बयान सामने आ रहे हैं. सीट शेयरिंग से लेकर मोर्चाबंद तक की बातें हवा में तैर रही हैं लेकिन अभी भीतरखाने का सच सामने नहीं आया है. ऐसी ही एक चर्चा हजारीबाग में जोरों पर है अटल विचार मंच के बारे में है. यहां चर्चा है कि झारखंड से लेकर दिल्ली के गलियारी में इस बात की गूंज है कि हजारीबाग में बैठकर देश के पूर्व वित्त एवं विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा क्या रणनीति बना रहे हैं.

ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्टः यशवंत सिन्हा की पार्टी चुनाव में उतार सकती है उम्मीदवार (ETV Bharat)

अटल विचार मंच विधानसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार उतारने जा रही है. पहले यह कहा गया था की 81 विधानसभा में उम्मीदवार आम जनता के बीच उतरेंगे लेकिन अब इस पर विराम लग गया है. हजारीबाग में अटल विचार मंच के दफ्तर में पार्टी के संस्थापक और पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने ईटीवी भारत के साथ बात की और कई कयासों और चर्चाओं का जवाब दिया है.

झारखंड विधानसभा चुनाव में उनकी भागीदार के सवाल पर यशवंत सिन्हा कहा कि कई लोग टिकट के लिए उनके दफ्तर पहुंच रहे हैं. सभी दावेदारों को फिल्टर किया जा रहा है. अटल विचार मंच सिर्फ चुनाव लड़ना नहीं चाहती है बल्कि अपनी प्रबल दावेदार के रूप में स्थापित करना चाहती है. ऐसे में वैसे दावेदारों को टिकट दिया जाएगा जो अच्छी तरह से चुनाव लड़ सके. जिनकी उपस्थिति अच्छी रहेगी और छवि साफ सुथरा है उन्हें मौका दिया जाएगा. यशवंत सिन्हा ने यह भी कहा कि अटल विचार मंच बहुत ही गुपचुप तरीके से तैयारी कर रही है. एनडीए और यूपीए के उम्मीदवारों के नाम पर नजर है. अटल विचार मंच अपना उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरेगा.

पूर्व केंद्रीय वित्त एवं विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा ने वर्तमान राजनीति प्रदेश पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह चुनाव पार्टी के बीच में नहीं है बल्कि गठबंधन के बीच में हो रही है. इस कारण दावेदारों के बीच कोई विशेष विकल्प नहीं बच रहा है. उन्होंने इस बात की भी संभावना जताई कि हो सकता है कि अटल विचार मंच तीसरा विकल्प बनकर उभरे. जहां अच्छे दावेदार सामने आएं, ऐसे में आने वाले समय में कई बदलाव भी देखने को मिलेंगे.

इसे भी पढ़ें- यशवंत सिन्हा ने नई राजनीतिक पार्टी का किया गठन, झारखंड में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान - Yashwant Sinha

इसे भी पढ़ें- पार्टी बनाने के बाद से एक्शन में हैं यशवंत सिन्हा, नगर निगम पदाधिकारी को दिया अल्टीमेटम - Yashwant Sinha

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस का इंटरनल सर्वे रिपोर्टः कई विधायकों को जनता ने नकारा, पार्टी टिकट काटेगी या फिर देगी मौका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.