यमुनानगर: रेलवे पुलिस की टीम ने शक के आधार पर एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया. तलाशी लेने पर पुलिस को शख्स के पास से 40 लाख 73 हजार 500 रुपये की नकदी मिली. पूछताछ करने पर शख्स बार-बार अपने बयान बदल रहा है. जिसके चलते पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. यमुनानगर पुलिस के मुताबिक जीआरपी थाना पुलिस टीम ने रादौर रोड स्थित रेलवे अंडर ब्रिज पुल के पास से संदिग्ध को पकड़ा है.
यमुनानगर में संदिग्ध युवक गिरफ्तार: आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, क्योंकि वो सही तरीके से नहीं बता रहा कि वे ये कैश कहां से लेकर आया था और कहां सप्लाई करना था. जीआरपी थाना प्रभारी सत्य प्रकाश ने बताया कि वो अपनी टीम के साथ रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाले लोगों की चेकिंग कर रहे, तो उन्हें एक युवक पर शक हुआ. जिसके पास एक पिट्ठू बैग था. वो पुलिस को देखकर इधर-उधर भागने लगा.
करीब 41 लाख कैश बरामद: जब जीआरपी पुलिस कर्मचारियों ने युवक को पकड़ कर बैग की तलाशी ली, तो उसमें से उन्हें 40 लाख 73 हजार 500 रुपये मिले. पकड़े गए युवक की पहचान अक्षय कुमार के रूप में हुई है, जोकि यमुनानगर की चौधरी कॉलोनी आजाद नगर का रहने वाला है. थाना प्रभारी सत्य प्रकाश ने बताया कि इस बारे में उन्होंने उच्च अधिकारियों को बताया. उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स ऑफिसर को इस मामले से अवगत करवाया जाए.
आयकर विभाग की दी गई जानकारी: यमुनानगर पुलिस ने पकड़े गए युवक से जब बात की, तो उसने बताया कि वो शादीपुर के रहने वाले किसी असलम खान से ये राशि लेकर आया था. थाना प्रभारी ने कहा कि पंचकूला आयकर विभाग को सूचना दे दी गई है.