यमुनानगर: सीआईए-1 यमुनानगर की टीम ने जिला यमुनानगर में अवैध हथियारों के तस्करों का भंडाफोड़ किया है. सीआईए की टीम ने गढ़ी रोड हमीदा के नजदीक पावर हाउस से एक युवक को गाड़ी में भारी मात्रा में अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हसिल की है. सीआईए की टीम आरोपी से पूछताछ में जुटी है.
वहीं, सीआईए-1 इंचार्ज ने बताया कि जिला पुलिस काफी समय से अवैध हथियार रखने वाले और उनकी तस्करी करने वालो पर लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में 6 फरवरी को निरीक्षक केवल सिंह इंचार्ज सीआईए-1 यमुनानगर की टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर गढ़ी रोड हमीदा के नजदीक पावर हाउस के पास से गुलाम मुस्तफा को XUV 300 कार के साथ धर दबोचा. आरोपी यमुनानगर के पुराना हमीदा खेडे वाली गली का रहने वाला है. टीम ने नियमानुसार जब गुलाम मुस्तफा की तलाशी ली तो उसके पास से 30 बोर जिंदा राउंड सहित लोडिड एक अवैध पिस्टल बरामद हुई. टीम ने पूछताछ करते हुऐ जब गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी में आगे वाली साइड की सीट पर रखे बैग से 3 अवैध पिस्टल मैगजीन सहित, एक अवैध मस्कट गन 12 बोर, 15 जिंदा राउंड 32 बोर, 4 जिंदा राउंड, 12 बोर और 6 और मैगजीन बरामद हुए.
पूछताछ में गुलाम मुस्तफा ने बताया कि वह पिछले करीब 6-7 महीने से इन अवैध हथियारों को बेचने का काम करता है. आरोपी ने बताया कि हमीदा का रहने वाला उसका एक दोस्त उत्तर प्रदेश से अवैध हथियार खरीदकर लाता है. वह यहां हथियार की सप्लाई करता है.
यमुनानगर में डकैती: इसके अलावा यमुनानगर में बुधवार को जगाधरी के बुड़िया रोड पर स्थित ग्रीन विहार कॉलोनी में डकैती का मामला सामने आया है. घर में मौजूद लोगों को डकैतों ने बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया. घर में रखे करीब 8 लाख रुपए कैश और 10 तोले सोने को डकैत अपने साथ ले गए. पीड़ित परिवार ने घटना की शिकायत पुलिस को दी है.
पुलिस कर रही मामले की जांच: वारदात को अंजाम देने वाले डकैत घर में दीवार फांदते हुए सीसीटीवी में भी कैद हुए हैं. सुबह करीब 3:30 बजे वारदात को अंजाम दिया गया. 6 नकाबपोश लुटेरे हथियारों के साथ घर में दाखिल हुए. घर में मौजूद अकेली लड़की के कमरे में दाखिल होकर उन्होंने उसे बंधक बनाया और फिर घर में मौजूद सभी चार लोगों को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया. डकैती की इस वारदात के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही साइबर सेल की मदद से मामले का खुलासा करने की भी बात कही जा रही है.
ये भी पढ़ें: रोहतक में अपराधियों के हौसले बुलंद, मिठाई दुकान पर फायरिंग, भाऊ गैंग के नाम पर एक करोड़ की रंगदारी की मांग
ये भी पढ़ें: जल्द अमीर बनने की चाहत में सुपरवाइजर बना चोर, करनाल के फैक्ट्री मालिक का पैसा लेकर फरार होने का आरोप