यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर की सीआईए-1 टीम ने अवैध हथियारों के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. टीम ने एक आरोपी को यमुनानगर थाना शहर एरिया और दूसरे को छछरौली थाना एरिया से धर दबोचा है. थाना शहर एरिया से पकड़े गए आरोपी का हाल ही में पकड़े गए अवैध हथियारों के तस्कर मुस्तफा डार के साथ भी कनेक्शन सामने आया है.
यमुनानगर में हथियार सप्लायर गिरफ्तार: यमुनानगर में पश्चिमी यमुना नहर के पास लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर राजन की हत्या के मामले के बाद पुलिस लगातार कार्रवाई में जुटी हुई है. इस संबंध में हाल ही में मुस्तफा डार को बड़ी मात्रा में हथियारों के साथ काबू किया था. उससे पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि हमीदा निवासी फरमान भी उसके साथ मेरठ जाकर अवैध हथियार लेकर आया था. सीआईए-1 टीम ने सूचना के आधार पर फरमान को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. हमीदा हेड पुल के पास से जब उसे पकड़ा गया तो उसके पास से 2 अवैध देशी पिस्तौल, 5 जिंदा राउंड और 3 मैगजीन बरामद किए गए. टीम इंचार्ज ने बताया कि फरमान और मुस्तफा का आपस में कनेक्शन था, जिसके चलते फरमान पकड़ा गया है. उन्होंने कहा कि अभी मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी बाकी है. शुरुआती पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि फरमान एक हथियार पर 5000 रुपए कमीशन लेता था और आगे सप्लाई किया करता था.
सीआईए-1 टीम इंचार्ज केवल सिंह ने कहा 'सीआईए-1 टीम ने अवैध हथियारों के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर छछरौली के त्रिवेणी चौक से भी बेगमपुर निवासी हरीश को टीम ने 315 बोर देसी कट्टे और तीन जिंदा राउंड के साथ काबू किया है. हमीदा निवासी फरमान के खिलाफ पहले भी आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है. पुलिस को अभी इनके अन्य साथियों की भी तलाश है. पुलिस के मुताबिक इन्हें लेकर उसे स्थान पर भी जाया जाएगा जहां से यह लोग अवैध हथियार लेकर आए थे. फिलहाल तफ्तीश जारी है.'
हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार: यमुनानगर की एंटी नारकोटिक्स सेल टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. टीम ने एक नशा तस्कर को 15 ग्राम हेरोइन के साथ धर दबोचा. नशा तस्कर से पूछताछ के दौरान मुख्य सप्लायर को भी गिरफ्तार किया गया. एंटी नारकोटिक्स सेल टीम इंचार्ज ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर लाजपत नगर में एक्टिवा सवार एक व्यक्ति को काबू किया गया था. मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट को बुलाकर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से हेरोइन बरामद हुई. आरोपी की पहचान लाजपत नगर निवासी जानू उर्फ जसवंत के रूप में हुई. आरोपी से पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि वह जोगिंदर नगर निवासी अनिल उर्फ अमली से नशीले पदार्थ लेकर आया था. टीम ने इसी आधार पर अनिल को भी काबू भी धर दबोचा. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
आरोपी से पूछताछ जारी: एंटी नारकोटिक्स सेल टीम इंचार्ज बलराज ने कहा 'यमुनानगर की एंटी नारकोटिक्स सेल टीम ने 15 ग्राम हेरोइन के साथ एक तस्कर और मुख्य सप्लायर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. दोनों आरोपियों पर इससे पहले भी नशा तस्करी, चोरी और लड़ाई-झगड़े के कई मामले दर्ज हैं जो कोर्ट में विचाराधीन है. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ की जा रही है. नशा तस्कर से यह पता लगाया जा रहा कि वह कब से नशा तस्करी का काम कर रहा है. साथ ही यह भी पता लगाया जाएगा कि वे नशे की खेप कहां से लाते हैं और इसे कहां-कहां सप्लाई करते हैं. फिलहाल एंटी नारकोटिक्स सेल टीम आगामी तफ्तीश में जुटी है.'
ये भी पढ़ें: पानीपत में दराट से 20 साल के युवक की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, शराब के नशे में वारदात को दिया अंजाम
ये भी पढ़ें: शराब के नशे में सीताराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग, मामा की लाइसेंसी बंदूक का इस्तेमाल