नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का कार्य अब अंतिम चरण में है. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की यातायात कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए यमुना प्राधिकरण लगातार विस्तार कर रहा है. जेवर से लेकर हरियाणा और उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों के लिए कनेक्टिविटी बेहतर की जा रही है ताकि वहां तक आने-जाने में किसी को कोई असुविधा न हो.
दरअसल, यमुना प्राधिकरण के अंतर्गत जेवर में बनने वाले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को चारों तरफ से कनेक्टिविटी से जोड़ने के लिए यमुना प्राधिकरण ने सभी तरफ से रास्तों को बनाना शुरू कर दिया है. प्राधिकरण ने एयरपोर्ट की तरफ जाने वाली सभी सड़कों को दुरुस्त करने की तैयारी भी शुरू कर दी है. जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अब जल्द ही यहां से उड़ान भी शुरू हो जाएंगी. यहाँ से सितंबर से उड़ानों का संचालन शुरू हो जाएगा इसके लिए यहां पर सभी एजेंसीयो ने अपने-अपने कार्यभार संभालने शुरू कर दिए हैं.
यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुण वीर सिंह ने बताया कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट में लगभग सभी कार्य पूरे कर लिए गए हैं रनवे का कार्य अभी अंतिम चरण में है. टर्मिनल बिल्डिंग में सीटिंग प्लान तैयार किया जा रहा है. एटीसी बिल्डिंग भी पूरी तरह से तैयार हो चुकी है और एटीसी में लगने वाले सभी इक्विपमेंट आ जान से अब उनका निर्धारण भी होने लगा है. इस एयरपोर्ट को सितंबर माह में शुरू करना तय किया गया है.
ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म सिटी के लिए 27 जनवरी को खोली जाएगी बिड, जल्द शुरू होगी प्रोजेक्ट
सीईओ ने बताया कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को शुरू होते ही यहां पर आवागमन काफी तेजी से बढ़ जाएगा जिसको देखते हुए जेवर एयरपोर्ट को जोड़ने के लिए 60 मीटर और 75 मीटर यमुना एक्सप्रेसवे एवं अन्य कनेक्टिविटी से सीधा जोड़ा जाएगा. यह कनेक्टिविटी नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दिल्ली और अन्य शहरों से सीधे नॉनस्टॉप एयरपोर्ट से जुड़ जाएगी. कनेक्टिविटी को लेकर एयरपोर्ट को रनवे से सीधा जोड़ा जाएगा. जिससे पलवल से जेवर एवं खुर्जा से जेवर को सीधा रेलवे लाइन से जोड़ दिया जाएगा. इसके साथ ही बेहतर कनेक्टिविटी के लिए यहां पर रैपिड रेल सहित अन्य परियोजनाओं को आने में दो से तीन वर्ष का समय लगेगा.
ये भी पढ़ें : यूपी सरकार ने यमुना प्राधिकरण को दिया ब्याज मुक्त ऋण, विकास के इंजन को मिलेगी रफ्तार