दुर्ग: दुर्ग की सड़कों पर रविवार को यमराज नजर आए. यमराज को देख कई लोग डर गए. हालांकि यमराज ने लोगों को ट्रैफिक नियमों के पालन की नसीहत दी. यमराज ने कहा कि "अगर आप आज नहीं सुधरोगे तो मेरे पास आना पड़ेगा." जिले की सड़कों पर काले कपड़े पहने हाथ में गदा लिए यमराज काफी समय तक घूमते रहे, लोगों को नसीहत देते रहे. सड़क पर यमराज को देखकर हर कोई अचंभित रह गया.
हादसों का जिला बन चुका है दुर्ग: दरअसल, पूरे छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक हादसों वाला जिला दुर्ग बन चुका है. इस बीच दुर्ग पुलिस ने लोगों के लिए 1 फरवरी से हेलमेट पहनने की अनिवार्यता जारी कर दी है. जिले के वाहन चालकों को हेलमेट लगाना अनिवार्य है. इस बीच जिले के ट्रैफिक पुलिस लोगों को खास नसीहत भी देते नजर आते हैं. यातयात पुलिस ने वाहन चालकों को हेलमेट के लिए जागरूक करने का एक अनोखा तरीका अख्तियार किया है. ट्रैफिक नियमों की जानकारी देने और लोगों को सुधारने के लिए एक युवक यमराज के वेश में सड़कों पर नजर आ रहा है. यमराज का रूप धारण कर युवक लोगों को हेलमेट पहनने और सीट बेल्ट लगाने की अपील भी कर रहा है.
यमराज ने दी लोगों को नसीहत ! : इतना ही नहीं जिन लोगों ने हेलमेट नहीं लगाया था, यमराज ने उसे गुलाब देकर आगे से हेलमेट लगाने की अपील की. साथ ही कुछ लोगों को चॉकलेट भी दिया. यमराज के परिधान में उतरकर यह बताने की कोशिश की कि आप पुलिस और चालान से जरूर बच सकते हैं लेकिन नियमों की अवहेलना की तो यमराज से नहीं बच सकते. यमराज ने लोगों से अपील की कि ट्रैफिक नियमों का कड़ाई से पालन करें ताकि आप सुरक्षित रहें और आपका परिवार भी सुरक्षित रहे. वहीं लोगों ने भी यमराज को भरोसा दिलाया कि वे आगे से ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे.
पिछले 4 सालों से चल रहा हाईवे का काम: बता दें कि रायपुर से दुर्ग के बीच पिछले 4 सालों से नेशनल हाईवे 53 निर्माण काम चल रहा है. फ्लाईओवर बनने के कारण कुछ स्थानों पर सड़क मात्र 6 फीट ही रह गई है, जिसके कारण हादसे भी जबरदस्त हो रहे हैं. कुछ ही महीनों में हजारों हादसे हुए हैं. हादसों में सैकड़ों लोग जान गवां चुके हैं. इन्ही हादसों को रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस नए-नए तरीके अख्तियार कर रही है.