चरखी दादरी: पहलवान विनेश फोगाट (Wrestler Vinesh Phogat) पेरिस से भारत लौट चुकी हैं. शनिवार सुबह 11 बजे के करीब दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. उनके साथ पहलवान बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक भी मौजूद रही. सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी उनके साथ मौजूद रहे.
#WATCH | Delhi: Indian wrestler Vinesh Phogat en route to her native village in Charkhi Dadri, Haryana
— ANI (@ANI) August 17, 2024
Congress MP Deepender Hooda, wrestlers Bajrang Punia, Sakshee Malikkh are also present. pic.twitter.com/Pysqyeq788
विनेश फोगाट का जोरदार स्वागत: विनेश फोगाट के स्वागत के लिए उनके गांव बलाली (Balali Village Charkhi Dadri) में सम्मान समारोह आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम में ग्रामीण, खाप पंचायत और सामाजिक संगठन मिलकर विनेश फोगाट को गोल्ड मेडलिस्ट की तरह सम्मानित करेंगे. विनेश फोगाट के सम्मान समारोह की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. कार्यक्रम में आने वाले मेहमानों के लिए देसी घी के व्यंजन परोसे जाएंगे.
बलाली गांव में होगा सम्मान समारोह: दिल्ली एयरपोर्ट से चलकर विनेश देर शाम गांव बलाली में पहुंचेगी. जहां ग्रामीणों के अलावा सामाजिक और पंचायत खापों द्वारा सम्मानित (Vinesh Phogat Warm Welcome) किया जाएगा. विनेश के दिल्ली एयरपोर्ट से गांव बलाली (Victory Procession to Delhi Airport Balali Village) तक आने के लिए पूरा रोड मैप तैयार किया गया है. सभी कार्यक्रमों को लेकर अलग-अलग ड्यूटियां भी लगाई गई है.
#WATCH | Balali, Charkhi Dadri, Haryana: Preparations underway at the native village of wrestler Vinesh Phogat to welcome her.
— ANI (@ANI) August 17, 2024
She will be arriving shortly at the Delhi airport. pic.twitter.com/MBQe129HqV
परिस ओलंपिक में हुआ विवाद: बता दें कि विनेश फोगाट का पेरिस ओलंपिक का सफर शानदार रहा. वो कुश्ती के 50 किलो भारवर्ग के फाइनल मैच में पहुंच गई थी. फाइनल मुकाबले से ठीक पहले उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा पाया गया. जिसके चलते उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया गया. इसके बाद विनेश फोगाट ने खुद को अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) में अपील की थी. हालांकि CAS ने पहलवान विनेश फोगाट की अपील खारिज कर दी.
गोल्ड मेडलिस्ट की तरह विनेश फोगाट का स्वागत: पूर्व सरपंच राजेश सांगवान ने बताया कि विनेश को गोल्ड विजेता के अनुसार ही सम्मानित किया जाएगा. सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कार्यक्रम में आने वालों को देसी घी के व्यंजन दिए जाएंगे. खेल स्टेडियम में स्टेज, वाटर प्रूफ टेंट लगा है.