खूंटी: देश का गौरव भगवान श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में 500 वर्ष बाद श्री रामलला के विराजमान होने की खुशी में खूंटी जिले में घर घर में दीपोत्सव मनाया गया लोगों में दीपावली से भी कहीं ज्यादा खुशी थी. दिव्य दीपावली के रुप में कम से कम पाँच दीया जलाने का जागरूक जनों के द्वारा आग्रह किया गया था तो वहीं लोगों की खुशी इतनी रही की एक एक हजार दीये एक जगह तक जलाए गये. लोगों में इतना उत्साह है कि देर शाम तक भक्त सड़को पर मौजूद है. मंदिरों के बाहर कीर्तन का आनंद ले रहे है. झारखंड के मिनी बाबा धाम बाबा आम्रेश्वर धाम के पूरे परिसर दीपों से जगमगा उठा है. शहर के भगत सिंह चौक में दीप के आवली सजाकर जय श्रीराम लिखा गया है. वहीं खूंटी के विभिन्न मंदिरों व घरों में दीप जलाए गये.
वहीं पूरा खूंटी शहर राममय हो गया है. हर तरफ भगवा झंडा से शहर को पाट दिया गया है. झारखंड के मिनी बाबा धाम के नाम से मशहूर शहर के प्रसिद्ध बाबा आम्रेश्वर धाम मंदिर को फूलों से सजाया गया है, वही राम भक्तों के द्वारा मंदिर परिसर मे भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और माता जानकी की भव्य श्रृंगार की गई है. रामभक्त आज बाबा आम्रेश्वर धाम पहुंचकर पूजा अर्चना करते दिखे. वहीं शहर के रामभक्त युवा बाइक में भगवा झंडा लहराकर खूंटी के नेताजी चौक, भगत सिंह चौक होते हुए आम्रेश्वर धाम पहुंचे और भगवान श्रीराम का जयकारा भी लगाया. आम्रेश्वर धाम में प्रसाद और भंडारा का आयोजन किया गया था.
धनबाद: 500 वर्षों के इंतजार के बाद 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला विराजमान हो गए हैं. धनबाद कोयलांचल के सबसे बड़े शिक्षण संस्थान आईआईटी आईएसएम के छात्रों ने भी आज के दिन आईआईटी केंपस में स्थित श्री राम मंदिर में हवन का आयोजन किया. इस दौरान अयोध्या स्थित राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण संस्थान के हजारों छात्र छात्राओं ने एक साथ बैठ कर देखा. इस दौरान कैंपस में प्रसाद वितरण का भी कार्यक्रम का किया गया. मौके पर मौजूद आईआईटी आइएसएम के प्रबंधक ने भी छात्रों का उत्सह का उत्साह बढ़ाते दिखे.
आईआईटी आईएसएम के डिप्टी डायरेक्टर धीरज कुमार ने कहा कि छात्रों में आज श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर काफी उत्साहित हैं. आज इस कार्यक्रम की पूरी तैयारी छात्रों ने की है. उन्होंने बताया कि परिसर में स्थित मंदिर में श्री राम दरबार को साउथ के पत्थरों से सजाया गया है।जो कि पूर्व से ही लेकिन आज फिर से एक बार जान आ गई है.
दुमका : झारखंड की उपराजधानी दुमका पूरी तरह राम भक्ति में डूब चुका है , राममय हो चुका है. दुमका के लगभग तीन दर्जन मंदिरों से राम जन्म भूमि अयोध्या में हो रहे रामलल्ला की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में भव्य शोभायात्रा और कलश यात्रा निकाली गई. हजारों की संख्या में छोटी बच्चियां , युवतियां , महिलाएं सिर पर कलश लेकर भ्रमण कर रही है । वे नज़दीक अपने मंदिरों में पूजा अर्चना की.
मंदिरों में कई गई है आकर्षक साज सज्जा: दुमका के सभी मंदिरों को फूल मालाओं से आकर्षक ढंग से सजाया गया था. कई जगहों में राम सीता की पूजा अर्चना की रई. दुमका शिवपहाड़ , धर्मस्थान , दुर्गास्थान , लखीकुंडी , रसिकपुर , जरुआडीह समेत दर्जनों मंदिरों में विशेष पूजा का आयोजन किया गया है. जिसमें हर उम्र के लोग बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं. कुल मिलाकर देखा जाए तो पूरा दुमका में राम की भक्ति में डूब चुका है. सभी अयोध्या में हो रहे राम लल्ला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर काफी उत्साहित है.
आज 22 जनवरी अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के पावन अवसर पर दुमका के शिक्षाविद अमित सिंह के द्वारा राम जन्मभूमि संघर्ष कथा - दुमका के परिपेक्ष्य में , नामक किताब का विमोचन किया गया. इसमें राम जन्मभूमि में मंदिर के लिए जो संघर्ष हुआ जिसमें दुमका के लोगों की क्या भूमिका रही. किस तरह 90 के दशक से दुमका के लोगों ने भी इस मंदिर के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की , कारसेवक के रूप में काफी लोग अयोध्या गये. वहीं काफी संख्या में ऐसे लोग थे जो जेल भी गए. अपना योगदान देने वाले लोगों की संघर्ष गाथा और उस वक्त की परिस्थितियों का इस किताब में वितरण किया गया है.
पलामूः रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पलामू में भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया. इस शोभा यात्रा का आयोजन पलामू चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने किया था. शोभा यात्रा में पलामू के सांसद विष्णुदयाल राम, मेदिनीनगर नगर निगम के प्रथम मेयर अरुणा शंकर, भाजपा के प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह समेत कई नेता शामिल थे. यह शोभा यात्रा पलामू के गीता भवन से निकली और शहर के प्रमुख मार्ग से होते हुए कोयल नदी के तट पर पहूंची और गंगा आरती का आयोजन किया गया. इस शोभा यात्रा में आकर्षण का केंद्र बंगाल का ढाक और महिलाओं का बुलेट ड्राइव रहा. शोभा यात्रा को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.
जमशेदपुरः घोड़ाबांधा स्थित केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के निवास पर प्रभु श्री राम के आगमन पर भजन कीर्तन और महाभोग का आयोजन किया गया. शहर के श्रद्धालुओं और कई गणमान्य लोगों ने आकर यहां पर महाभोग ग्रहण किया. इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि भगवान राम पूरी दुनिया के हैं. वे समाज में यह संदेश दिए हैं कि किस प्रकार हम ऐसा काम करें, जिससे सुख शांति समृद्धि कायम हो सके. उन्होंने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि हम लोग सबका साथ, सबका विकास में विश्वास रखते हैं.