कवर्धा: कबीरधाम के वनांचल में रहने वाले बैगा आदिवासियों को पीडीएस राशन दुकान से खराब चावल बांटने का मामला सामने आया है. ग्राम पंचायत बाकी की सोसायटी में 735 परिवारों का राशनकार्ड है. हर महीने उन्हें चावल दिया जाता है. लेकिन हितग्राहियों का कहना है कि उन्हें खराब चावल दिया जाता है. कई बार इसके लिए उन्होंने कहा भी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
पीडीएस दुकान में खराब चावल का वितरण: सोसायटी में चावल लेने आए हितग्राहियों ने बताया कि इस तरह के घाटिया चावल का वितरण पहली बार नहीं हो रहा है. हर महीने इसी तरह का चावल दिया जाता है. लेकिन ये चावल लेना मजबूरी बन गई है.
सोसायटी का चावल साफ करके खाना पड़ता है. कभी शिकायत नहीं किए. हमेशा से ऐसा ही चावल मिलता है: प्रभु बैगा, हितग्राही
पीडीएस सेल्समैन कई बार कर चुके हैं शिकायत: इस सोसयटी से 735 परिवारों का राशन कार्ड है. हर महीने 24 टन चावल आता है. जिसमें कई हाथ की सिलाई वाली बोरिया आती है. इन बोरियों में चावल काफी खराब आता है. उसमें मिट्टी और इल्लियां लगी रहती है. बोड़ला या सिघारी गोदाम से चावल की सप्लाई की जाती है.
कई बार खराब चावल की शिकायत की जा चुकी है. लेकिन वापस हो जाएगा, गोदाम में बोल देंगे बोलते लेकिन अगली बार फिर वैसा ही चावल आता है: शिवप्रसाद यादव, सेल्समैन
जिला खाद्य अधिकारी ने कही जांच की बात: जिला खाद्य अधिकारी सचिन मरकाम इस मामले से खुद को अंजान बता रहे और मामले की जांच करने की बात कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि फूड इंस्पेक्टर की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.