ETV Bharat / state

बच्चों संग मुख्यमंत्री ने किया योग, बोले-योगा करने वालों पर नहीं पड़ा कोविड का साइड इफेक्ट्स - world yoga day 2024 june 21

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 21, 2024, 9:01 AM IST

भोपाल में मुख्यमंत्री निवास पर विश्व योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जहां सीएम मोहन यादव ने बच्चों के साथ योगा किया. इसके अलावा श्री अन्न संवर्धन अभियान की भी शुरुआत की गई. सीएम ने कहा कि योग का मतलब ही मन और आत्मा का जुड़ाव है. योग अपने आप में संपूर्ण दिनचर्या है. योग को हमने पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया है. कोविड के कठिन काल में हमने देखा कि जिन्होंने योग किया, उनके जीवन में कम कष्ट आए.

MOHAN YADAV YOGA WITH CHILDREN
बच्चों संग मुख्यमंत्री ने किया योग (Etv Bharat)

भोपाल। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मध्यप्रदेश का राज्य स्तरीय कार्यक्रम मुख्यमंत्री आवास में किया गया. पूर्व में यह कार्यक्रम भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर किया जाना था, लेकिन रात से लगातार बारिश के चलते इसका स्थान बदलकर मुख्यमंत्री आवास कर दिया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. माहन यादव ने कहा कि निरोग रहने के लिए योग महत्वपूर्ण साधन है, लेकिन इसके साथ आहार का भी उतना ही महत्व है. इसके आज से प्रदेश में श्री अन्न संवर्धन अभियान की भी आज से शुरूआत की है.

योग और आहार हमारी प्राचीन परंपरा

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि ''आज से श्रीअन्न संवर्धन अभियान की भी शुरूआत की गई है. हमारे देश के अंदर श्री अन्न ज्वार, बाजरा, कोटो कुटकी जैसे मोटे अनाज उत्पादित होते आ रहे हैं. हमारी प्राचीन परंपरा का यह आहार हमारे खाद्य श्रृंख्ला में शामिल रहे हैं. काल के प्रवाह में हमारे यहां गेहूं का उपयोग बढ़ गया, लेकिन यह हमारे यहां का आहार नहीं था, इसका प्रमाण यह है कि हमारी पूजा पद्धति में चावल या फिर ज्वार बाजारा उपयोग में आता, लेकिन गेहूं पूजा थाली में नहीं आता. प्रदेश में सरकार बनने के बाद कोदों-कुटकी के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए निर्णय लिए गए. यह हमारी प्राचीन फसल है और स्वास्थ्य के लिए भी उतनी ही लाभकारी है.''

योग का मतलब मन और आत्मा का जुड़ाव

सीएम ने आगे कहा कि ''योग के मामले में दो मार्ग हमारे देश में प्रचलित रहे हैं. एक पतंजलि और दूसरा हैंरण्य संहिता के माध्यम से. योग का मतलब ही मन और आत्मा का जुड़ाव है. योग अपने आप में संपूर्ण दिनचर्या है. सरकार ने लंबे समय से योग आयोग का गठन और आनंद विभाग की स्थापना की है. योग को हमने योग का हिस्सा बनाया है. योग के शिक्षकों को सामान्य शिक्षकों की तरह दर्जा दिया है. कोरोना काल में योग और आहार का परिणाम देखा है, जिन्होंने जीवन में योग और अच्छा आहार अपनाया उस पर कोरोना का प्रभाव दिखाई नहीं दिया.''

Also Read:

सीएम मोहन यादव का पावर योग, मयूरासन हो या शीर्षासन बैलेंस देख चौंधिया जाएंगी आंखें - cm mohan yadav yoga video viral

बच्चों के साथ मुख्यमंत्री मोहन यादव करेंगे योगा, अन्न संवर्धन अभियान भी होगा शुरू - CM Mohan Yoga With Children

छोटी उम्र में बड़ा धमाका, 6 साल की वान्या शर्मा ने योगा में लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, मूव्स देख दातों तले दबा लेंगे उंगलियां

बच्चों के साथ किया योग

मुख्यमंत्री आवास में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव के अलावा सांसद आलोक शर्मा, भोपाल मालती राय के अलावा प्रशासन के तमाम आला अधिकारी मौजूद थे. कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के साथ मुख्यमंत्री और अधिकारियों ने योग आसान भी किए. पूर्व में यह कार्यक्रम लाल परेड ग्राउंड में होना था, लेकिन देर रात से बारिश को देखते हुए बच्चों को लाल परेड पर लाने का निर्णय बदल दिया गया. इसके बाद कार्यक्रम मुख्यमंत्री आवास में हुआ.

Deputy Chief Minister Rajendra Shukla did yoga in Rewa
उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा में किया योग (world yoga day 2024 june 21)

अलग-अलग जिलों में मंत्रियों ने किया योग

उधर राज्य स्तरीय कार्यक्रम भोपाल में हुआ, वहीं विभिन्न जिलों में हुए योग दिवस कार्यक्रम में सरकार के मंत्री शामिल हुए. उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा और उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने मंदसौर में कार्यक्रम मं हिस्सा लिया और योग आसन भी किए.

भोपाल। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मध्यप्रदेश का राज्य स्तरीय कार्यक्रम मुख्यमंत्री आवास में किया गया. पूर्व में यह कार्यक्रम भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर किया जाना था, लेकिन रात से लगातार बारिश के चलते इसका स्थान बदलकर मुख्यमंत्री आवास कर दिया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. माहन यादव ने कहा कि निरोग रहने के लिए योग महत्वपूर्ण साधन है, लेकिन इसके साथ आहार का भी उतना ही महत्व है. इसके आज से प्रदेश में श्री अन्न संवर्धन अभियान की भी आज से शुरूआत की है.

योग और आहार हमारी प्राचीन परंपरा

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि ''आज से श्रीअन्न संवर्धन अभियान की भी शुरूआत की गई है. हमारे देश के अंदर श्री अन्न ज्वार, बाजरा, कोटो कुटकी जैसे मोटे अनाज उत्पादित होते आ रहे हैं. हमारी प्राचीन परंपरा का यह आहार हमारे खाद्य श्रृंख्ला में शामिल रहे हैं. काल के प्रवाह में हमारे यहां गेहूं का उपयोग बढ़ गया, लेकिन यह हमारे यहां का आहार नहीं था, इसका प्रमाण यह है कि हमारी पूजा पद्धति में चावल या फिर ज्वार बाजारा उपयोग में आता, लेकिन गेहूं पूजा थाली में नहीं आता. प्रदेश में सरकार बनने के बाद कोदों-कुटकी के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए निर्णय लिए गए. यह हमारी प्राचीन फसल है और स्वास्थ्य के लिए भी उतनी ही लाभकारी है.''

योग का मतलब मन और आत्मा का जुड़ाव

सीएम ने आगे कहा कि ''योग के मामले में दो मार्ग हमारे देश में प्रचलित रहे हैं. एक पतंजलि और दूसरा हैंरण्य संहिता के माध्यम से. योग का मतलब ही मन और आत्मा का जुड़ाव है. योग अपने आप में संपूर्ण दिनचर्या है. सरकार ने लंबे समय से योग आयोग का गठन और आनंद विभाग की स्थापना की है. योग को हमने योग का हिस्सा बनाया है. योग के शिक्षकों को सामान्य शिक्षकों की तरह दर्जा दिया है. कोरोना काल में योग और आहार का परिणाम देखा है, जिन्होंने जीवन में योग और अच्छा आहार अपनाया उस पर कोरोना का प्रभाव दिखाई नहीं दिया.''

Also Read:

सीएम मोहन यादव का पावर योग, मयूरासन हो या शीर्षासन बैलेंस देख चौंधिया जाएंगी आंखें - cm mohan yadav yoga video viral

बच्चों के साथ मुख्यमंत्री मोहन यादव करेंगे योगा, अन्न संवर्धन अभियान भी होगा शुरू - CM Mohan Yoga With Children

छोटी उम्र में बड़ा धमाका, 6 साल की वान्या शर्मा ने योगा में लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, मूव्स देख दातों तले दबा लेंगे उंगलियां

बच्चों के साथ किया योग

मुख्यमंत्री आवास में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव के अलावा सांसद आलोक शर्मा, भोपाल मालती राय के अलावा प्रशासन के तमाम आला अधिकारी मौजूद थे. कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के साथ मुख्यमंत्री और अधिकारियों ने योग आसान भी किए. पूर्व में यह कार्यक्रम लाल परेड ग्राउंड में होना था, लेकिन देर रात से बारिश को देखते हुए बच्चों को लाल परेड पर लाने का निर्णय बदल दिया गया. इसके बाद कार्यक्रम मुख्यमंत्री आवास में हुआ.

Deputy Chief Minister Rajendra Shukla did yoga in Rewa
उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा में किया योग (world yoga day 2024 june 21)

अलग-अलग जिलों में मंत्रियों ने किया योग

उधर राज्य स्तरीय कार्यक्रम भोपाल में हुआ, वहीं विभिन्न जिलों में हुए योग दिवस कार्यक्रम में सरकार के मंत्री शामिल हुए. उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा और उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने मंदसौर में कार्यक्रम मं हिस्सा लिया और योग आसन भी किए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.