इंदौर : विश्व शौचालय दिवस को ध्यान में रखते हुए इंदौर नगर निगम द्वारा 'जा के देखो' अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान के तहत 19 नवंबर को इंदौर शहर के 700 पब्लिक टॉयलेट में जाकर एक लाख नागरिकों द्वारा सेल्फी ली जाएगी. इस दौरान ली जाने वाली सेल्फी का एक रिकॉर्ड बनेगा. टॉयलेट में सेल्फी लेने की ये पहल अपने आप में अनोखी है. बता दें कि स्वच्छता के मामले में पूरे देश में नंबर वन रहने वाला इंदौर शहर अपने ऐसे ही अनोखे आयोजनों को लेकर चर्चा में रहता है.
पब्लिक टॉयलेट्स हों और सुविधाजनक
विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर आयोजित किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के लिए शुक्रवार को नगर निगम के अधिकारी इंदौर शहर के अलग-अलग स्थान पर बनें पब्लिक टॉयलेट्स पर पहुंचे. वर्ल्ड टॉयलेट डे (World Toilet Day) से पहले उन्होंने पब्लिक टॉयलेट्स की कमियों को चिन्हित कर उन्हें दूर करने के निर्देश दिए. निगम आयुक्त शिवम वर्मा के मुताबिक, '' विश्व शौचालय दिवस को ध्यान में रखते हुए इंदौर के सभी सुविधा घरों को और सुविधाजनक बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं.''
निगम आयुक्त ने लिया टॉयलेट्स का जायजा
शुक्रवार को अभियान की तैयारी के मद्देनजर इंदौर नगर निगम के आयुक्त शिवम वर्मा, अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा के साथ ही जोनल कार्यालय पर तैनात अधिकारियों द्वारा अलग-अलग क्षेत्र में बने हुए सुविधा घर का निरीक्षण किया गया. इस निरीक्षण में जिस भी सुविधा घर में जो समस्या नजर आई उसका समाधान करने की दिशा में काम शुरू किया गया. इसके साथ ही निगम के द्वारा सभी सुविधा घर के अंदर और बाहर प्रेशर पाइप के माध्यम से पाइप डालकर सफाई का काम भी कराया गया.
क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड टॉयलेट डे?
वर्ल्ड टॉयलेट डे हर साल नवंबर की 19 तारीख को मनाया जाता है. इस दिन को मनाने की शुरुआत 23 साल पहले 2001 में की गई थी. इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगों को टॉयलेट की स्वच्छता, बड़े स्तर पर टॉयलेट्स के इस्तेमाल और उससे स्वास्थ्य पर किस कदर प्रभावित हो सकता है. इसके प्रति जागरूक करना था.