दुर्ग: आज विश्व तंबाकू निषेध दिवस है. इस मौके पर भिलाई पावर हाउस रेलवे स्टेशन में ब्रह्माकुमारीज की ओर से नशा मुक्ति चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस दौरान सांसद विजय बघेल भी प्रदर्शनी में शामिल हुए. साथ ही लोगों को नशे के दुष्प्रभाव को लेकर जागरूक किया.
भिलाई में लगाई गई नशा मुक्ति प्रदर्शनी: दरअसल, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय और राजयोगा एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन के मेडिकल विंग की ओर से भिलाई पावर हाउस रेलवे स्टेशन में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर नशा मुक्ति चित्र प्रदर्शनी लगाई गई. नशा मुक्ति चित्र प्रदर्शनी भिलाई पॉवर स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रीगण के आकर्षण का केंद्र बनी रही.
तंबाकू के सेवन से होता है नुकसान: इस दौरान सांसद विजय बघेल ने ब्रह्माकुमारीज की ओर से आयोजित प्रदर्शनी की सराहना की. उन्होंने कहा कि, "तंबाकू और शराब के सेवन से होने वाले नुकसान को सभी भली भांति जानते हैं, लेकिन इसे छोड़ने के लिए जो इच्छा शक्ति, आत्म बल चाहिए वह उनमें नहीं होता है. इस कारण वह इस नशे को नहीं छोड़ पाते. हालांकि ब्रह्मकुमारी जैसी अध्यात्मिक संस्था, जो प्रतिदिन राजयोग मेडिटेशन के द्वारा नशे की बुराइयों को दूर करने में सहायक होती है, उसी क्रम में यह आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी वैज्ञानिक एवं अध्यात्मिक रूप से बहुत सुंदर सभी के लिए लाभदायक है."
युवा हो रहा जागरूक: वहीं, भिलाई सेवा केंद्रों की निदेशिका ब्रह्माकुमारी आशा दीदी ने इस नशा मुक्ति आध्यात्मिक प्रदर्शनी का उद्देश्य को लेकर कहा कि, "आज लोगों में जागृति आई है कि नशे के क्या दुष्प्रभाव होते हैं. हर एक इससे छूटने का प्रयास कर रहा है. सिर्फ उसे सही मार्गदर्शन, आत्म बल, दृढ़ इच्छा शक्ति, श्रेष्ठ संकल्प की आवश्यकता है."
बता दें कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर यहां लोगों को ध्रूमपान से दूर रहने की सलाह दी गई. साथ ही नशे से दूर रहने का संकल्प दिलाया गया.