ETV Bharat / state

नाम बड़े दर्शन छोटे! फूड सिक्योरिटी डे पर खुली 5 स्टार होटल की पोल, किचन से निकली कॉकरोच की फौज - Cockroaches found in Hotel indore

इंदौर की 5 स्टार होटल में बड़ी लापरवाही सामने आई है. दरअसल वर्ल्ड फूड सिक्योरिटी डे पर एक 5 स्टार होटल में प्रोग्राम रखा गया था. जहां खाने के दौरान एक नहीं बल्कि कॉकरोच की पूरी फौज दिखाई दी. यह देख वहीं आए गेस्ट हैरान हो गए. साथ ही 5 स्टार होटल की व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे हैं.

COCKROACHES FOUND IN HOTEL INDORE
होटल के किचन से निकले कॉकरोच (Etv Bharat Graphics)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 8, 2024, 9:35 AM IST

Updated : Jun 8, 2024, 5:06 PM IST

इंदौर। इंदौर की 5 स्टार और नमकीन कहीं जाने वाली होटलों के किचन में कॉकरोच की भरमार है. यह स्थिति वर्ल्ड फूड सिक्योरिटी डे पर उजागर हो गई. दरअसल शहर के 5 स्टार होटल में एक सेलिब्रिटी आयोजन के दौरान जब खाना परोसा गया तो खाने के आसपास बड़ी संख्या में कॉकरोच घूमते नजर आए. यह स्थिति जब कार्यक्रम में शामिल होने आए लोगों ने देखी तो वह भी आश्चर्य में पड़ गए. शिकायत के बाद होटल का स्टाफ कॉकरोच को पकड़ने में जुट गया. लेकिन तब तक यह मामला उजागर हो गया था.

5 स्टार होटल के किचन में कॉकरोच की भरमार (ETV Bharat)

खाने के पास घूमते नजर आए कॉकरोच

दरअसल शहर के विजयनगर क्षेत्र में एक होटल में एक टीवी चैनल के सेलिब्रिटी का कार्यक्रम रखा गया था. कार्यक्रम के बाद होटल के कैंपस में ही डिनर का आयोजन भी था. कार्यक्रम में शामिल होने वाले गेस्ट और अन्य लोग जब डिनर के लिए मौके पर पहुंचे तो वहां खाने के आसपास कॉकरोच घूमते नजर आए. जब वहां से कॉकरोच निकलना बंद नहीं हुआ तो आयोजकों ने इस बात की शिकायत होटल के कर्मचारियों से की. इसके बाद वे हरकत में आए और काफी देर तक में कॉकरोच को हटाते और मारते हुए नजर आए. इस दौरान होटल में अन्य लोग भी मौजूद थे जो कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे. वह भी सेवन स्टार होटल की इस स्थिति को लेकर काफी चकित नजर आए.

Also Read:

वंदे भारत ट्रेन में यात्री के खाने में निकला था कॉकरोच, IRCTC ने ठेकेदार पर लगाया भारी जुर्माना

खाने से पहले सावधान! भोपाल के भोजनालय के खाने में मिला कॉकरोच, रजिस्ट्रेशन निरस्त

Cockroach in Vande Bharat Food: वंदे भारत ट्रेन के खाने में मिला कॉकरोच, यात्री को वैकल्पिक नाश्ता हुआ उपलब्ध, रेलवे की IRCTC को चेतावनी

5 स्टार होटल के दावों की खुली पोल

गौरतलब है इंदौर का इस होटल को 5 स्टार होटल कहा जाता है. जहां तमाम तरह की VIP व्यवस्थाएं होने के दावे किए जाते हैं. लेकिन विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस के अवसर पर ही होटल के तमाम खाद्य सुरक्षा और शुद्धता के दावों की पोल खुल गई. अब होटल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. हालांकि होटल प्रबंधन फिलहाल इस मामले में कुछ भी कह पाने की स्थिति में नहीं है.

इंदौर। इंदौर की 5 स्टार और नमकीन कहीं जाने वाली होटलों के किचन में कॉकरोच की भरमार है. यह स्थिति वर्ल्ड फूड सिक्योरिटी डे पर उजागर हो गई. दरअसल शहर के 5 स्टार होटल में एक सेलिब्रिटी आयोजन के दौरान जब खाना परोसा गया तो खाने के आसपास बड़ी संख्या में कॉकरोच घूमते नजर आए. यह स्थिति जब कार्यक्रम में शामिल होने आए लोगों ने देखी तो वह भी आश्चर्य में पड़ गए. शिकायत के बाद होटल का स्टाफ कॉकरोच को पकड़ने में जुट गया. लेकिन तब तक यह मामला उजागर हो गया था.

5 स्टार होटल के किचन में कॉकरोच की भरमार (ETV Bharat)

खाने के पास घूमते नजर आए कॉकरोच

दरअसल शहर के विजयनगर क्षेत्र में एक होटल में एक टीवी चैनल के सेलिब्रिटी का कार्यक्रम रखा गया था. कार्यक्रम के बाद होटल के कैंपस में ही डिनर का आयोजन भी था. कार्यक्रम में शामिल होने वाले गेस्ट और अन्य लोग जब डिनर के लिए मौके पर पहुंचे तो वहां खाने के आसपास कॉकरोच घूमते नजर आए. जब वहां से कॉकरोच निकलना बंद नहीं हुआ तो आयोजकों ने इस बात की शिकायत होटल के कर्मचारियों से की. इसके बाद वे हरकत में आए और काफी देर तक में कॉकरोच को हटाते और मारते हुए नजर आए. इस दौरान होटल में अन्य लोग भी मौजूद थे जो कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे. वह भी सेवन स्टार होटल की इस स्थिति को लेकर काफी चकित नजर आए.

Also Read:

वंदे भारत ट्रेन में यात्री के खाने में निकला था कॉकरोच, IRCTC ने ठेकेदार पर लगाया भारी जुर्माना

खाने से पहले सावधान! भोपाल के भोजनालय के खाने में मिला कॉकरोच, रजिस्ट्रेशन निरस्त

Cockroach in Vande Bharat Food: वंदे भारत ट्रेन के खाने में मिला कॉकरोच, यात्री को वैकल्पिक नाश्ता हुआ उपलब्ध, रेलवे की IRCTC को चेतावनी

5 स्टार होटल के दावों की खुली पोल

गौरतलब है इंदौर का इस होटल को 5 स्टार होटल कहा जाता है. जहां तमाम तरह की VIP व्यवस्थाएं होने के दावे किए जाते हैं. लेकिन विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस के अवसर पर ही होटल के तमाम खाद्य सुरक्षा और शुद्धता के दावों की पोल खुल गई. अब होटल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. हालांकि होटल प्रबंधन फिलहाल इस मामले में कुछ भी कह पाने की स्थिति में नहीं है.

Last Updated : Jun 8, 2024, 5:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.