ETV Bharat / state

'4 करोड़ से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य', विश्व पर्यावरण दिवस पर मंत्री प्रेम कुमार ने की घोषणा - World Environment Day

MINISTER PREM KUMAR: वित्तीय वर्ष 2024-25 में बिहार सरकार ने 4 करोड़ से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है. विश्व पर्यवारण दिवस के मौके पर बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रेम कुमार ने इसकी जानकारी दी. इससे पहले प्रेम कुमार ने पटना में आयोजित कार्यक्रम में पौधे लगाकर पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया, पढ़िये पूरी खबर

मंत्री प्रेम कुमार ने किया पौधारोपण
मंत्री प्रेम कुमार ने किया पौधारोपण (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 5, 2024, 7:59 PM IST

मंत्री प्रेम कुमार ने किया पौधारोपण (ETV BHARAT)

पटनाः विश्व पर्यावरण दिवस पर बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रेम कुमार पौधारोपण कर लोगों को पर्यावरण को संरक्षित करने का संदेश दिया. इस मौके पर प्रेम कुमार ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में सरकार ने पूरे राज्य में 4 करोड़ से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है.

2024-25 में लगाए जाएंगे 4 करोड़ 38 लाख पौधेः वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि "बिहार में हरित आवरण को बढ़ाने के लिए सरकार काफी काम कर रही है और हर साल चतुर्थ कृषि रोड मैप के तहत 4 करोड़ पौधे लगाए जा रहे हैं. 2024- 25 वित्तीय वर्ष में 4 करोड़ 38 लाख से ज्यादा पौधा लगाने का लक्ष्य रखा गया है."

"जो पौधे लगाए जा रहे हैं उसमें इस बात का विशेष ध्यान रखा जा रहा है कि अधिक से अधिक फलदार वृक्ष लगाए जाए ताकि पशु पक्षियों को भी लाभ मिले. नीम, बरगद और अधिक ऑक्सीजन देनेवाले पौधे लगाए जा रहे हैं. पहाड़ी क्षेत्रों में विशेष रूप से अधिक पौधारोपण किया जा रहा है." प्रेम कुमार, वन एवं पर्यावरण मंत्री

ड्रोन से निगरानीः प्रेम कुमार ने बताया कि "पहाड़ी क्षेत्रों में जो पौधारोपण हो रहे हैं उसकी निगरानी ड्रोन से की जा रही है. जो पौधे लगाए जा रहे हैं वे सूखे नहीं और बड़े होकर वृक्ष का रूप लें, इसका भी ख्याल रखा जा रहा है. साथ ही साथ जीविका दीदी और अन्य स्वयंसेवी समूहों के जरिये शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है."

'हर दिन पर्यावरण के लिए करेंगे काम': इस मौके पर वन एवं पर्यावरण विभाग की प्रधान सचिव वंदना प्रेयसी ने कहा कि "सबसे महत्वपूर्ण यह है कि हमें सिर्फ एक दिन के लिए नहीं बल्कि पूरे साल के लिए यह शपथ लेना होगा कि हम जो भी करेंगे, चाहे छोटी से छोटी चीज हो या बड़ी से बड़ी वह पर्यावरण के अनुकूल करेंगे."

5 जून को मनाया जाता है विश्व पर्यावरण दिवसः लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए हर वर्ष 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है. इसकी शुरुआत 1972 में हुई जब संयुक्त राष्ट्र संघ ने पहला पर्यावरण दिवस मनाया.पहला पर्यावरण सम्मेलन 5 जून 1972 को मनाया गया था, जिसमें 119 देशों ने भाग लिया था

क्या है 2024 की थीम ?: संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के नेतृत्व में अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी हर वर्ष अलग-अलग देशों में विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस की मेजबानी सऊदी अरब के पास है. 2024 के पर्यावरण दिवस की थीम है-भूमि पुनर्स्थापन, मरुस्थलीकरण और सूखे से निपटने की क्षमता.

ये भी पढ़ेंःशहरी इलाकों में पेड़ों की संख्या बढ़ाई जाए तो एसी की जरूरत एक चौथाई तक हो सकती है कम - World Environment Day

विश्व पर्यावरण दिवस पर गया में दिखा अनोखा नजारा, बढ़ते तापमान ने बढ़ायी लोगों की चिंता - World Environment Day in Gaya

मंत्री प्रेम कुमार ने किया पौधारोपण (ETV BHARAT)

पटनाः विश्व पर्यावरण दिवस पर बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रेम कुमार पौधारोपण कर लोगों को पर्यावरण को संरक्षित करने का संदेश दिया. इस मौके पर प्रेम कुमार ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में सरकार ने पूरे राज्य में 4 करोड़ से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है.

2024-25 में लगाए जाएंगे 4 करोड़ 38 लाख पौधेः वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि "बिहार में हरित आवरण को बढ़ाने के लिए सरकार काफी काम कर रही है और हर साल चतुर्थ कृषि रोड मैप के तहत 4 करोड़ पौधे लगाए जा रहे हैं. 2024- 25 वित्तीय वर्ष में 4 करोड़ 38 लाख से ज्यादा पौधा लगाने का लक्ष्य रखा गया है."

"जो पौधे लगाए जा रहे हैं उसमें इस बात का विशेष ध्यान रखा जा रहा है कि अधिक से अधिक फलदार वृक्ष लगाए जाए ताकि पशु पक्षियों को भी लाभ मिले. नीम, बरगद और अधिक ऑक्सीजन देनेवाले पौधे लगाए जा रहे हैं. पहाड़ी क्षेत्रों में विशेष रूप से अधिक पौधारोपण किया जा रहा है." प्रेम कुमार, वन एवं पर्यावरण मंत्री

ड्रोन से निगरानीः प्रेम कुमार ने बताया कि "पहाड़ी क्षेत्रों में जो पौधारोपण हो रहे हैं उसकी निगरानी ड्रोन से की जा रही है. जो पौधे लगाए जा रहे हैं वे सूखे नहीं और बड़े होकर वृक्ष का रूप लें, इसका भी ख्याल रखा जा रहा है. साथ ही साथ जीविका दीदी और अन्य स्वयंसेवी समूहों के जरिये शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है."

'हर दिन पर्यावरण के लिए करेंगे काम': इस मौके पर वन एवं पर्यावरण विभाग की प्रधान सचिव वंदना प्रेयसी ने कहा कि "सबसे महत्वपूर्ण यह है कि हमें सिर्फ एक दिन के लिए नहीं बल्कि पूरे साल के लिए यह शपथ लेना होगा कि हम जो भी करेंगे, चाहे छोटी से छोटी चीज हो या बड़ी से बड़ी वह पर्यावरण के अनुकूल करेंगे."

5 जून को मनाया जाता है विश्व पर्यावरण दिवसः लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए हर वर्ष 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है. इसकी शुरुआत 1972 में हुई जब संयुक्त राष्ट्र संघ ने पहला पर्यावरण दिवस मनाया.पहला पर्यावरण सम्मेलन 5 जून 1972 को मनाया गया था, जिसमें 119 देशों ने भाग लिया था

क्या है 2024 की थीम ?: संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के नेतृत्व में अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी हर वर्ष अलग-अलग देशों में विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस की मेजबानी सऊदी अरब के पास है. 2024 के पर्यावरण दिवस की थीम है-भूमि पुनर्स्थापन, मरुस्थलीकरण और सूखे से निपटने की क्षमता.

ये भी पढ़ेंःशहरी इलाकों में पेड़ों की संख्या बढ़ाई जाए तो एसी की जरूरत एक चौथाई तक हो सकती है कम - World Environment Day

विश्व पर्यावरण दिवस पर गया में दिखा अनोखा नजारा, बढ़ते तापमान ने बढ़ायी लोगों की चिंता - World Environment Day in Gaya

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.