ETV Bharat / state

एमपी में गोल्फ के खिलाड़ियों को मिलेगी सौगात, भोपाल में बनेगा विश्वस्तरीय गोल्फ कोर्स - World Class Golf Course In Bhopal - WORLD CLASS GOLF COURSE IN BHOPAL

एमपी में गोल्फ खेलने वालों के लिए खुशखबरी है. राजधानी भोपाल में विश्वस्तरीय गोल्फ कोर्स बनने जा रहा है. करीब 100 एकड़ की जमीन पर गोल्फ कोर्स बनेगा.

WORLD CLASS GOLF COURSE IN BHOPAL
एमपी में गोल्फ के खिलाड़ियों को मिलेगी सौगात (Getty Image)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 17, 2024, 4:45 PM IST

भोपाल। भोपाल में गोल्फ खेलने वालों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल जल्द ही उन्हें भोपाल शहर के अंदर विश्वस्तरीय गोल्फ कोर्स की सौगात मिलने वाली है. इसके लिए योजना बना ली गई है. आचार संहिता खत्म होने के बाद काम में गति आएगी. इससे पहले एमपी हाउसिंग बोर्ड ने कलेक्टर भोपाल से 75 एकड़ जमीन की मांग की है.

100 एकड़ में बनेगा गोल्फ कोर्स

भोपाल में हताईखेड़ा डेम के पास एमपी हाउसिंग बोर्ड की 113 एकड़ जमीन है. इसमें 100 एकड़ जमीन पर विश्वस्तरीय गोल्फ कोर्स बनना है. इसके पास ही करीब 25 एकड़ जमीन पर बोर्ड हाउसिंग प्रोजेक्ट भी बनाएगा. इसके साथ ही यहां एक क्लब हाउस भी बनाया जाएगा. वहीं करीब 100 फोर व्हीलर के लिए पार्किंग भी बनाई जाएगी.

इसलिए गोल्फ कोर्स बनाने का लिया निर्णय

दरअसल, हताईखेड़ा डेम के आसपास बोर्ड की 113 एकड़ में से 50 एकड़ जमीन ग्रीन लैंड में आती है. इसका उपयोग हाउसिंग प्रोजेक्ट या अन्य निर्माण कार्य के लिए नहीं किया जा सकता है. इसीलिए अब इस जमीन पर गोल्फ कोर्स बनाने का निर्णय लिया गया है. साथ ही कलेक्टर से 75 एकड़ अतिरिक्त जमीन की मांग की गई है.

भोपाल और आसपास के खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

अब तक दिल्ली, मुबंई, रायपुर, अहमदाबाद, हैदराबाद और बैंगलुरु जैसी राजधानियों में ही विश्वस्तरीय गोल्फ कोर्स है, लेकिन भोपाल में अभी मिलिट्री क्षेत्र सुल्तानिया इंफेंट्र में ही 18 होल का गोल्फ कोर्स है. लेकिन यह आर्मी वालों के लिए आरक्षित है. यदि हताईखेड़ा डेम के पास 100 एकड़ में नया गोल्फ कोर्स बनता है. तो शहर और इसके आसपास के खिलाड़ियों को मौका मिल सकेगा.

गोल्फ कोर्स बनने से भोपाल में तैयार होंगे अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी

यहां गोल्फ कोर्स फील्ड तैयार हो जाने के बाद देश-विदेश के गोल्फ खिलाड़ी आकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. वहीं यह स्थान अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के लिए भी काफी उपयुक्त रहेगा. निश्चित तौर पर यहां अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी. इससे इस क्षेत्र के युवाओं में भी गोल्फ के प्रति रुझान बढ़ेगा और यहां भी नए खिलाड़ी तैयार होंगे.

यहां पढ़ें...

'हीरे' की तलाश में सरकार: MP में 24 अगस्त से 'टैलेंट सर्च अभियान', 'गोल्डन प्लेयर' बनने का है सपना तो करें आवेदन

भोपाल की शान बड़े तालाब के किनारे होगा रंगारंग समापन, अनुराग के साथ मौजूद रहेंगे सीएम शिवराज

मैदान को हराभरा रखने की पूरी व्यवस्था

यह भूमि आवश्यकता से अधिक मौके पर मौजूद है. गोल्फ कोर्स मैदान को हरा भरा बनाए रखने के लिए लाखों लीटर पानी की जरूरत होती है. इस जमीन से लगा हुआ हताईखेड़ा डेम है, यहां पर्याप्त पानी उपलब्ध रहता है. ऐसे में सिंचाई के लिए यहां पूरी व्यवस्था रहेगी.

भोपाल। भोपाल में गोल्फ खेलने वालों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल जल्द ही उन्हें भोपाल शहर के अंदर विश्वस्तरीय गोल्फ कोर्स की सौगात मिलने वाली है. इसके लिए योजना बना ली गई है. आचार संहिता खत्म होने के बाद काम में गति आएगी. इससे पहले एमपी हाउसिंग बोर्ड ने कलेक्टर भोपाल से 75 एकड़ जमीन की मांग की है.

100 एकड़ में बनेगा गोल्फ कोर्स

भोपाल में हताईखेड़ा डेम के पास एमपी हाउसिंग बोर्ड की 113 एकड़ जमीन है. इसमें 100 एकड़ जमीन पर विश्वस्तरीय गोल्फ कोर्स बनना है. इसके पास ही करीब 25 एकड़ जमीन पर बोर्ड हाउसिंग प्रोजेक्ट भी बनाएगा. इसके साथ ही यहां एक क्लब हाउस भी बनाया जाएगा. वहीं करीब 100 फोर व्हीलर के लिए पार्किंग भी बनाई जाएगी.

इसलिए गोल्फ कोर्स बनाने का लिया निर्णय

दरअसल, हताईखेड़ा डेम के आसपास बोर्ड की 113 एकड़ में से 50 एकड़ जमीन ग्रीन लैंड में आती है. इसका उपयोग हाउसिंग प्रोजेक्ट या अन्य निर्माण कार्य के लिए नहीं किया जा सकता है. इसीलिए अब इस जमीन पर गोल्फ कोर्स बनाने का निर्णय लिया गया है. साथ ही कलेक्टर से 75 एकड़ अतिरिक्त जमीन की मांग की गई है.

भोपाल और आसपास के खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

अब तक दिल्ली, मुबंई, रायपुर, अहमदाबाद, हैदराबाद और बैंगलुरु जैसी राजधानियों में ही विश्वस्तरीय गोल्फ कोर्स है, लेकिन भोपाल में अभी मिलिट्री क्षेत्र सुल्तानिया इंफेंट्र में ही 18 होल का गोल्फ कोर्स है. लेकिन यह आर्मी वालों के लिए आरक्षित है. यदि हताईखेड़ा डेम के पास 100 एकड़ में नया गोल्फ कोर्स बनता है. तो शहर और इसके आसपास के खिलाड़ियों को मौका मिल सकेगा.

गोल्फ कोर्स बनने से भोपाल में तैयार होंगे अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी

यहां गोल्फ कोर्स फील्ड तैयार हो जाने के बाद देश-विदेश के गोल्फ खिलाड़ी आकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. वहीं यह स्थान अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के लिए भी काफी उपयुक्त रहेगा. निश्चित तौर पर यहां अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी. इससे इस क्षेत्र के युवाओं में भी गोल्फ के प्रति रुझान बढ़ेगा और यहां भी नए खिलाड़ी तैयार होंगे.

यहां पढ़ें...

'हीरे' की तलाश में सरकार: MP में 24 अगस्त से 'टैलेंट सर्च अभियान', 'गोल्डन प्लेयर' बनने का है सपना तो करें आवेदन

भोपाल की शान बड़े तालाब के किनारे होगा रंगारंग समापन, अनुराग के साथ मौजूद रहेंगे सीएम शिवराज

मैदान को हराभरा रखने की पूरी व्यवस्था

यह भूमि आवश्यकता से अधिक मौके पर मौजूद है. गोल्फ कोर्स मैदान को हरा भरा बनाए रखने के लिए लाखों लीटर पानी की जरूरत होती है. इस जमीन से लगा हुआ हताईखेड़ा डेम है, यहां पर्याप्त पानी उपलब्ध रहता है. ऐसे में सिंचाई के लिए यहां पूरी व्यवस्था रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.