World Chess Champion : भारत के शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश ने शतरंज की दुनिया में इतिहास रच डाला है. 18 साल की उम्र में डी गुकेश शतरंज के नए विश्व चैंपियन बन गए हैं. उन्होंने वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप के फाइनल में डिंग लिरेन को हराकर अपनी बादशाहत कामय कर ली है. डी गुकेश ने चीन के डिंग लिरेन को 14वीं बाजी में हराकर खिताब अपने नाम कर डाला.
डोम्माराजू गुकेश बने वर्ल्ड चेस चैंपियन : डोम्माराजू गुकेश ने इतिहास रचते हुए दुनिया के सबसे कम उम्र के विश्व चैंपियन बनने का खिताब अपने नाम कर लिया है. वे विश्व चैंपियन बनने वाले भारत के दूसरे शतरंज खिलाड़ी है.आपको बता दें कि करीब 12 साल के बाद किसी भारतीय ने इस खिताब को अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की है. डी गुकेश के पहले विश्वनाथन आनंद शतरंज के विश्व चैंपियन की उपलब्धि हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी हैं. उन्होंने साल 2012 में विश्व चेस चैंपियनशिप जीती थी.18 साल के डी गुकेश ने चीन के डिंग लिरेन को 14वें गेम में 1-0 से हरा दिया और वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप जीतने वाले दुनिया के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए.
हरियाणा सीएम ने दी बधाई : वहीं डोम्माराजू गुकेश की इस उपलब्धि पर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए डी गुकेश को बधाई दी है. उन्होंने लिखा कि " भारत के डी गुकेश ने इतिहास रच दिया है. सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन बने हैं. अभी 18 वर्ष के हैं. इसके साथ ही विश्वनाथन आनंद के बाद वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाले गुकेश सिर्फ दूसरे भारतीय ग्रैंडमास्टर बन गए हैं. हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.
भारत के डी गुकेश ने इतिहास रच दिया है सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन बने हैं।अभी 18 वर्ष के हैं।
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) December 12, 2024
इसके साथ ही विश्वनाथ आनंद के बाद वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाले गुकेश सिर्फ दूसरे भारतीय ग्रैंडमास्टर बन गए हैं।
हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं 🌹🇮🇳🏆 pic.twitter.com/ogU1OzK7tV
दीपेंद्र हुड्डा ने भी दी बधाई : वहीं इस बीच हरियाणा से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी डी गुकेश को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी है.
गुकेश डोमराजू को ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए ढेरों बधाई! 🎉 18 साल की उम्र में आज तक के सबसे युवा चेस वर्ल्ड चैंपियन बनकर आपने देश का नाम रोशन किया है। 🇮🇳
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) December 12, 2024
भगवान आपको सदा ख़ुश रखे और बुलंदियों पर रखे! आप यूहीं देश का नाम सदा रौशन करें! pic.twitter.com/rU5az2qCbG
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणा के गुरुग्राम में क्लब के बाहर धमाका, CCTV आया सामने, यूपी का शख्स अरेस्ट, लॉरेंस गैंग पर शक
ये भी पढ़ें : CLAT 2025 में फरीदाबाद के सक्षम गौतम बने ऑल इंडिया टॉपर, सुनिए कैसे क्रैक किया एग्जाम
ये भी पढ़ें : दिलजीत दोसांझ को दी गई हिदायत, दारू वाले गाने ना बजे, बच्चों को स्टेज पर ना बुलाएं