नई दिल्ली: कैंसर का खतरा वैश्विक स्तर पर तेजी से बढ़ रहा है, लगभग सभी उम्र के लोग इसके शिकार हो रहे हैं. देश में कैंसर मरीजों की संख्या जो 2020 में 14.60 लाख थी, वह बढ़कर 2025 तक 15.70 लाख होने का अनुमान है. यह आंकड़ा भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के द्वारा बताया गया है. कैंसर पीड़ितों में आत्मविश्वास लाने उनका हौसला बढ़ाने के लिए विश्व कैंसर दिवस के पूर्व दिल्ली के पश्चिम विहार स्थित एक्शन कैंसर हॉस्पिटल में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस कार्यक्रम में कैंसर पीड़ित शामिल हुए. जो कैंसर पीड़ित ठीक हो गए हैं उन्होंने इलाज करा रहे कैंसर पीड़ितों की हौसला अफजाई की. इस कार्यक्रम में मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉक्टर अर्चना अतरेजा, यूनिट हेड डॉ. जे बी शर्मा सहित कई कैंसर विशेषज्ञ शामिल हुए और विभिन्न तकनीकी मुद्दों पर लोगों से अपनी जानकारी शेयर की. इस अवसर पर उन्होंने बताया कि कैंसर घातक जरूर है, लेकिन इससे बचने के बहुत सारे रास्ते खुल चुके हैं. कई ऐसे मरीज ठीक हुए हैं जो कैंसर के फोर्थ स्टेज में आए थे और वह ठीक होकर अब आम लोगों की तरह जिंदगी जी रहे हैं.
डिफेंस कॉलोनी में वॉकथॉन रैली का आयोजन: दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी इलाके में चौधरी सोहनलाल संतोष चैरिटेबल ट्रस्ट और आनकोप्लस अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान में विश्व कैंसर डे के पूर्व अस्पताल परिसर में एक वॉकथॉन रैली का आयोजन किया. जिसका उद्देश्य लोगों को कैंसर जैसी घातक बीमारी के प्रति जागरूक करना था. रैली की शुरुआत आनकोप्लस हॉस्पिटल के डायरेक्टर वाशु गर्ग और चौधरी सोहनलाल संतोष चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन संजय कुमार ने हरी झंडी दिखाकर की. इस मौके पर उनके साथ अस्पताल के डॉक्टर्स और कर्मचारी शामिल हुए.