ETV Bharat / state

ब्लू सिटी के हेरिटेज को कैनवास पर उतार रहे चित्रकार - WORKSHOP OF PAINTERS IN JODHPUR

जोधपुर की हेरिटेज इमारतों का चित्रण अब कैनवास पर होगा. इसके लिए देश के​ विभिन्न हिस्सों से चित्रकार यहां आए हैं.

WORKSHOP OF PAINTERS IN JODHPUR
हेरिटेज को कैनवास पर उतार रहे चित्रकार (Etv Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 14, 2024, 5:35 PM IST

जोधपुर : ब्लूसिटी जोधपुर की हेरिटेज इमारतों का अक्स ब्रश और पेंट के माध्यम से कैनवास पर उतारा जा रहा है. चित्रकारों का दल अगले एक सप्ताह में शहर के अलग अलग लोकेशन्स पर जाकर यह काम करेगा. यह दल कालारंभ ग्रुप के नाम से है. शुरुआत जोधपुर कलेक्ट्रेट की हेरिटेज इमारत से होगी. कालारंभ ग्रुप में शामिल युवक युवतियां देश के विभिन्न हिस्सों से यहां आए हैं. जोधपुर में ब्लू वॉश के नाम से वर्कशॉप कर रहे हैं. वर्कशॉप में कुल 90 कलाकार यहां आए हैं. इसमें 70 फीमेल हैं. उन्होंने बताया कि जोधपुर पर बनाई हमारी पेंटिंग्स नेशनल लेवल पर एग्जिबिशन में शामिल की जाती है.

मुंबई से आए विक्रम सितोलिया ने बताया कि ग्रुप के मेंबर्स अलग अलग शहरों से आए हैं. उन्होंने बताया कि यह खुशी की बात है कि युवा पेंटिंग्स में भी अपना कॅरियर तलाश रहे हैं. इसमें बहुत ही ज्यादा स्कोप है. बस सीखने में समय जरूर लगता है. जोधपुर की स्थापत्य कला कमाल की है. यहां छोटी से छोटी चीजों को भी ध्यान में रखा गया है. जोधपुर के लोकल आर्टिस्ट भी आ रहे हैं. हम यूथ को ​सिखा भी रहे हैं.

चित्रकार विक्रम सितोलिया (Etv Bharat Jodhpur)

पढ़ें: अजमेर का किला और किंग एडवर्ड मेमोरियल हेरिटेज इमारतें होंगी स्मार्ट, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

पुणे से आई स्नेहल रांका ने बताया कि हम हेरिटेज मॉन्यूमेंट्स का अपने तरीके से सरंक्षण कर रहे हैं. हमारी पेंटिंग्स से लोग इनकी सुरक्षा के प्रति जागरूक होते हैं. जोधपुर में 17 दिसंबर तक बड़े मॉन्यूमेंट्स को कवर करेंगे. यहां की ब्ल्यूसिटी को भी उकेरेंगे. हमारा प्रयास है कि हम देश के सभी प्रमुख मॉन्यूमेंट्स कवर करें.

जोधपुर : ब्लूसिटी जोधपुर की हेरिटेज इमारतों का अक्स ब्रश और पेंट के माध्यम से कैनवास पर उतारा जा रहा है. चित्रकारों का दल अगले एक सप्ताह में शहर के अलग अलग लोकेशन्स पर जाकर यह काम करेगा. यह दल कालारंभ ग्रुप के नाम से है. शुरुआत जोधपुर कलेक्ट्रेट की हेरिटेज इमारत से होगी. कालारंभ ग्रुप में शामिल युवक युवतियां देश के विभिन्न हिस्सों से यहां आए हैं. जोधपुर में ब्लू वॉश के नाम से वर्कशॉप कर रहे हैं. वर्कशॉप में कुल 90 कलाकार यहां आए हैं. इसमें 70 फीमेल हैं. उन्होंने बताया कि जोधपुर पर बनाई हमारी पेंटिंग्स नेशनल लेवल पर एग्जिबिशन में शामिल की जाती है.

मुंबई से आए विक्रम सितोलिया ने बताया कि ग्रुप के मेंबर्स अलग अलग शहरों से आए हैं. उन्होंने बताया कि यह खुशी की बात है कि युवा पेंटिंग्स में भी अपना कॅरियर तलाश रहे हैं. इसमें बहुत ही ज्यादा स्कोप है. बस सीखने में समय जरूर लगता है. जोधपुर की स्थापत्य कला कमाल की है. यहां छोटी से छोटी चीजों को भी ध्यान में रखा गया है. जोधपुर के लोकल आर्टिस्ट भी आ रहे हैं. हम यूथ को ​सिखा भी रहे हैं.

चित्रकार विक्रम सितोलिया (Etv Bharat Jodhpur)

पढ़ें: अजमेर का किला और किंग एडवर्ड मेमोरियल हेरिटेज इमारतें होंगी स्मार्ट, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

पुणे से आई स्नेहल रांका ने बताया कि हम हेरिटेज मॉन्यूमेंट्स का अपने तरीके से सरंक्षण कर रहे हैं. हमारी पेंटिंग्स से लोग इनकी सुरक्षा के प्रति जागरूक होते हैं. जोधपुर में 17 दिसंबर तक बड़े मॉन्यूमेंट्स को कवर करेंगे. यहां की ब्ल्यूसिटी को भी उकेरेंगे. हमारा प्रयास है कि हम देश के सभी प्रमुख मॉन्यूमेंट्स कवर करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.