अल्मोड़ा: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में जीत की हैट्रिक लगाने को लेकर बीजेपी ने रैलियां और प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है. अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट पर बीजेपी ने वर्तमान सांसद अजय टम्टा पर फिर से भरोसा जताते हुए लोकसभा प्रत्याशी घोषित किया है. अल्मोड़ा पिथौरागढ़ से लोकसभा चुनाव का टिकट मिलने के बाद अजय टम्टा पहली बार अल्मोड़ा पहुंचे. जहां पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इतना ही नहीं फूल मालाओं से लादकर ढोल नगाड़ों के साथ रैली भी निकाली.
अल्मोड़ा पहुंच कर बीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा ने चौघानपाटा में महात्मा गांधी की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. वहीं, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने 'भारत माता की जय' और 'महात्मा गांधी की जय' के नारे लगाए. इस दौरान बीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया. उन्होंने कहा कि एक सामान्य परिवार से होने के बाद भी अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर और चंपावत की जनता ने उन्हें जिला पंचायत, विधानसभा और लोकतंत्र के मंदिर देश की लोकसभा में जाने का अवसर प्रदान किया है.
अजय टम्टा ने कहा कि जनता ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी थी, वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरी हुई है. आगामी लोकसभा चुनाव में भी एक बार फिर से काम करने का अवसर मिला है. उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि आगामी लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनेगी. प्रधानमंत्री और देश की जनता चाहती है कि भारत विश्व में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करे, लेकिन उनका मानना है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनेगा.
ये भी पढ़ें-