दुर्ग भिलाई : जिले में शनिवार की रात एनके क्रेसर खदान में बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे मे एनके क्रेसर खदान के तीन मजदूर गंभीर रुप से झुलस गए है, जिन्हें इलाज के लिए सेक्टर 9 अस्पताल लाया गया है. नंदिनी पुलिस इस हादसे की जाँच कर रही है.
मशीन की रिफ्यूलिंग के दौरान हुआ ब्लास्ट : नंदिनी पुलिस के मुताबिक, चेन माउटिंग मशीन में डीजल डालते समय हादसा हुआ है. रोज की तरह चेन माउटिंग मशीन रात को क्रेसर में कार्य कर रहा था. इस पर ड्राइवर ने डीजल कम होने की जानकारी मजदूरों को दी. जैसे ही मजदूरों ने डीजल डालना शुरू किया मशीन में ब्लास्ट हो गया, जिससे तीनों मजदूरों बुरी तरह झुलस गए. हादसे के बाद तीनों घायलों को तत्काल दुर्ग जिला अस्पताल लाया गया. घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए .
"एनके क्रेसर खदान में हादसे के बाद फौरन तीनों घायलों को सेक्टर 9 अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. नंदिनी पुलिस इस हादसे की जांच कर रही है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी." - राजेश साहू, टीआई, नंदिनी पुलिस थाना
क्रेसर मालिक की लापरवाही आई सामने: हादसे के दौरान मौके पर फायर फाइटर मशीन उपलब्ध नहीं थी और ना ही मेडिकल संबंधित सामान उपलब्ध था. जिसकी वजह से हादसे के डेढ़ घंटे बाद घयलों को सेक्टर 9 अस्पताल पहुंचाया गया और उनका इलाज शुरू हो पाया. नंदिनी पुलिस इस हादसे की जाँच कर रही है.
भिलाई स्टील प्लांट में हुआ धमाका: भिलाई स्टील प्लांट में एक बार फिर हादसा हुआ है. एसएमएस 3 में लैडर पंचर पंचर होने की वजह से भीषण आग लग गई. आग लगते ही एसएमएस 3 में काम कर रहे कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गई. आग लगने से किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई. हादसे के बाद करीब 2 घंटे तक प्रोडक्शन का काम ठप रहा. आग की सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हादसे के बाद सेल के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. बीएसपी प्रबन्धन इस पूरे घटना की जांच में जुट गई है.