थराली: विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के दूसरे चरण के कार्य शुरू हो गए हैं. धाम में गर्मी बढ़ते ही बर्फ भी पिघलनी शुरू हो गई है. ऐसे में प्रशासन ने निर्माण कर रहे सभी ठेकेदारों को बदरीनाथ धाम में तेजी के साथ मास्टर प्लान के कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं. बदरीनाथ धाम में 100 मजदूरों की टीम मास्टर प्लान के कार्यों में लग गई है, जो पैदल रास्तों से बर्फ हटाने का काम कर रही है.
बदरीनाथ धाम में चल रहा सौंदर्यीकरण कार्य: बदरीनाथ धाम में पहले फेज में लूप रोड, रिवर फ्रंट डेवलपमेंट, मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण, अराइवल प्लाजा, आधुनिक तकनीक से निर्मित अस्पताल का निर्माण और बाईपास सड़क का निर्माण किया गया है. जोशीमठ के उप जिलाधिकारी चंद्रशेखर वशिष्ठ ने बताया कि प्रशासन की टीम द्वारा लगातार बदरीनाथ धाम में दूसरे चरण के कार्यों के लिए भवनों का ध्वस्तीकरण किया जा रहा है. जिसके लिए प्रशासन की टीम के साथ-साथ ठेकेदार के मजदूर और मशीन बदरीनाथ धाम पहुंच चुकी है. कपाट खुलने से पहले प्रशासन ने कार्य में तेजी लाने के लिए संबंधित विभाग एवं ठेकेदार को निर्देशित किया है, ताकि श्रद्धालुओं के लिए बदरीनाथ पहुंचने में दिक्कतों का सामना न करना पड़े.
इस दिन खुलेंगे बदरीनाथ धाम के कपाट: भगवान बदरीनाथ के कपाट इस वर्ष 12 मई को खुलने हैं. उससे पहले बदरीनाथ में निर्माण कार्यों को लेकर तेजी से काम शुरू हो चुका है. मार्ग से बर्फ हटाने का काम BRO द्वारा भी शुरू किया जा चुका है. क्षतिग्रस्त मार्गों का भी सुधारीकरण का काम किया जा रहा है. उन स्थानों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जिन स्थानों पर बरसात के समय भूस्खलन जैसी समस्याएं निरंतर बनी रहती हैं. उन स्थानों पर प्रशासन द्वारा संबंधित ठेकेदारों को गुणवत्ता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें-