ETV Bharat / state

गिरिडीह में नाले में मिला मजदूर का शव, छानबीन में जुटी पुलिस - Crime News - CRIME NEWS

Worker body found in industrial area. गिरिडीह औद्योगिक इलाके में एक मजदूर का शव मिला है. शव नाले में मिला है. वहीं मछलियों ने मृतक के चेहरे पर जख्म भी कर दिया है. मजदूर कैसे नाले में गिरा या किसी ने घटना को अंजाम दिया यह साफ नहीं हो सका है.

worker body found in industrial area of Giridih
शव मिलने के बाद भीड़ और दुकान में चोरी की तस्वीर (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 13, 2024, 3:53 PM IST

गिरिडीहः मुफ्फसिल थाना इलाके के मोहनपुर में एक युवक का शव मिला है. शव फैक्ट्री के ठीक पीछे नाले में मिला है और युवक के चेहरे और सिर पर जख्म के निशान हैं. चेहरे पर जो जख्म वह मछलियों की वजह से होने की बात कही जा रही है. वहीं सिर पर लगे जख्म की पड़ताल हो रही है. मृतक मुफ्फसिल थाना इलाके के कोपा निवासी 40 वर्षीय भीम भुईयां था.

इस घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने बताया कि भीम फैक्ट्री में ही काम करता था. गुरुवार की रात वह काम करने गया था. इस बीच शुक्रवार को पता चला कि उसकी लाश नाले में मिली है. इधर मामले की सूचना पर मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने महतोडीह पिकेट से पुलिस पदाधिकारी को भेजा और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम करवाया गया. मुफ्फसिल पुलिस का कहना है कि शव मिला है, अब मृतक खुद ही नाले में गिरा था या इसके पीछे की वजह क्या है इसकी पड़ताल की जा रही है.

नकदी समेत तीन लाख की चोरी

दूसरी तरफ पचम्बा में चोरी हुई है. यहां हरि साव के किराना स्टोर से 70 हजार रुपया नकद समेत लगभग तीन लाख के सामान पर चोरों ने हाथ साफ किया है. चोरी की यह घटना गुरुवार की रात की है. शुक्रवार की सुबह दुकान के संचालक पंकज साव को उस वक्त हुई जब वह दुकान खोलने जा रहा था. जब वह दुकान पहुंचा तो देखा कि मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ है. जब अंदर गया तो यह पाया कि गल्ला में रखा नगद 70 हजार गायब है. साथ ही साथ कई कीमती सामान भी गायब है. घटना की सूचना पचम्बा पुलिस को दी गई. पुलिस जांच कर रही है.

गिरिडीहः मुफ्फसिल थाना इलाके के मोहनपुर में एक युवक का शव मिला है. शव फैक्ट्री के ठीक पीछे नाले में मिला है और युवक के चेहरे और सिर पर जख्म के निशान हैं. चेहरे पर जो जख्म वह मछलियों की वजह से होने की बात कही जा रही है. वहीं सिर पर लगे जख्म की पड़ताल हो रही है. मृतक मुफ्फसिल थाना इलाके के कोपा निवासी 40 वर्षीय भीम भुईयां था.

इस घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने बताया कि भीम फैक्ट्री में ही काम करता था. गुरुवार की रात वह काम करने गया था. इस बीच शुक्रवार को पता चला कि उसकी लाश नाले में मिली है. इधर मामले की सूचना पर मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने महतोडीह पिकेट से पुलिस पदाधिकारी को भेजा और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम करवाया गया. मुफ्फसिल पुलिस का कहना है कि शव मिला है, अब मृतक खुद ही नाले में गिरा था या इसके पीछे की वजह क्या है इसकी पड़ताल की जा रही है.

नकदी समेत तीन लाख की चोरी

दूसरी तरफ पचम्बा में चोरी हुई है. यहां हरि साव के किराना स्टोर से 70 हजार रुपया नकद समेत लगभग तीन लाख के सामान पर चोरों ने हाथ साफ किया है. चोरी की यह घटना गुरुवार की रात की है. शुक्रवार की सुबह दुकान के संचालक पंकज साव को उस वक्त हुई जब वह दुकान खोलने जा रहा था. जब वह दुकान पहुंचा तो देखा कि मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ है. जब अंदर गया तो यह पाया कि गल्ला में रखा नगद 70 हजार गायब है. साथ ही साथ कई कीमती सामान भी गायब है. घटना की सूचना पचम्बा पुलिस को दी गई. पुलिस जांच कर रही है.

इसे भी पढे़ं- नाबालिग का शव तालाब से बरामद, लोगों ने किया सड़क जाम - Dead Body Found From Pond

इसे भी पढें- तीन दिनों से लापता था शख्स, तालाब से मिला शव - Dead Body Found In Pond

इसे भी पढ़ें- तालाब के पास मिला चार युवकों का शव, हत्या या हादसा, जांच में जुटी पुलिस - Four bodies Found in Ranchi

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.