देहरादून: उत्तराखंड के पासपोर्ट कार्यालय और केंद्रों में 30 अगस्त को पासपोर्ट संबंधित काम नहीं होगा. दरअसल, पासपोर्ट सेवा प्रोजेक्ट का डाटाबेस अपडेट होना है. लिहाजा प्रदेश के देहरादून क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, अन्य पासपोर्ट सेवा केंद्रों और 6 पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्रों में पासपोर्ट से जुड़े काम नहीं होंगे. ऐसे में जिन भी पासपोर्ट आवेदनकर्ताओं का देहरादून स्तिथ पासपोर्ट कार्यालय में 30 अगस्त को अपॉइंटमेंट है, उनको अगले महीने की 7 तारीख की डेट दी जाएगी. साथ ही पासपोर्ट सेवा केंद्रों को अलग-अलग डेट की अपॉइंटमेंट दी जाएगी.
अपॉइंटमेंट की तारीख होगी शिफ्ट: क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विजय शंकर पांडेय के अनुसार, देशभर के सभी पासपोर्ट सेवा केंद्रों का डाटाबेस अपडेट हो रहा है. जिसके चलते उत्तराखंड के देहरादून में मौजूद क्षेत्रीय कार्यालय समेत रुद्रपुर, रुड़की, श्रीनगर, अल्मोड़ा, काठगोदाम और नैनीताल केंद्र में 30 अगस्त को पासपोर्ट संबंधित सेवाएं संचालित नहीं की जाएंगी. साथ ही क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, देहरादून में 30 अगस्त के अपॉइंटमेंट को 5, 7 और 9 अगस्त को शिफ्ट किया जाएगा. इसके साथ ही देहरादून के पासपोर्ट सेवा केंद्र के अपॉइंटमेंट को 7 सितंबर को शिफ्ट किया जाएगा. जिससे आवेदनकर्ताओं को भटकना ना पड़े.
आवेदनकर्ताओं को मैसेज से दी जाएगी सूचना: इसके अलावा, पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र रुद्रपुर, रुड़की, श्रीनगर, अल्मोड़ा, काठगोदाम और नैनीताल में 30 अगस्त के अपॉइंटमेंट को अगले हफ्ते शिफ्ट किया जाएगा. क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विजय शंकर पांडेय के बताया कि पासपोर्ट आवेदनकर्ताओं को कोई किसी तरह की दिक्कत ना हो इसके लिए इन सभी को 28 और 29 अगस्त को मैसेज के जरिए सूचना दी जाएगी.
पढ़ें-बिना वीजा पासपोर्ट भारत में घुसा बांग्लादेशी, अवैध तरीके से पार किया बॉर्डर, उत्तराखंड से हुआ गिरफ्तार