ETV Bharat / state

धमतरी में प्लास्टिक पर पूरी तरह से प्रतिबंध! कलेक्टर मीटिंग में स्टील की बोटल में रखा पानी, कपड़ों के लगेंगे फ्लैक्स - Plastic Ban In Dhamtari

धमतरी कलेक्ट्रेट में होने वाली सभी बैठकों में प्लास्टिक की पानी बोतलों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. स्टील की बोटल में पानी रखा जा रहा है. धमतरी कलेक्टर नम्रता गांधी ने बताया कि प्रदूषित पर्यावरण को ठीक करने के लिए प्लास्टिक से दूरी जरूरी है. इसी बात को ध्यान में रखकर प्लास्टिक से मुक्ति पाने की यह पहल है. Dhamtari News

plastic ban in Dhamtari
धमतरी में कलेक्टर मीटिंग से प्लास्टिक गायब (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 28, 2024, 4:45 PM IST

धमतरी: प्लास्टिक आज सभी के जीवन का अभिन्न अंग बन चुका है. लेकिन यही प्लास्टिक अब इतना ज्यादा उपयोग होने लगा है कि पर्यावरण को खतरा पैदा हो गया है. इसे एकाएक छोड़ा भी नही जा सकता. लेकिन एक एक कर के इससे निजात पाई जा सकती है. धमतरी जिला प्रशासन ने प्लास्टिक मुक्ति की पहल शुरू की है.

धमतरी में प्लास्टिक को प्रतिबंध करने की पहल (ETV Bharat Chhattisgarh)

धमतरी कलेक्ट्रेट से गायब हुआ प्लास्टिक का सामान: धमतरी जिले के सरकारी कामकाज में अब प्लास्टिक को दूर करने की पहल शुरू की गई है. चाहे वह सरकारी कार्यक्रम हो या किसी विभाग की बैठक, जितना हो सके प्लास्टिक के उपयोग को बंद किया जा रहा है. बैठकों में पानी के लिए प्लास्टिक बोटल की जगह स्टील के बोटल रखे जा रहे हैं. चाय-कॉफी, नाश्ते के लिए कागज के कप प्लेट उयोग करने का फैसला किया गया है. अब सभी सरकारी आयोजनों में प्लास्टिक बैनर की जगह कपड़े के बैनर लगाए जाएंगे.

plastic ban in Dhamtari
धमतरी कलेक्टर की मीटिंग में स्टील बोटल में रखा गया पानी (ETV Bharat Chhattisgarh)

पर्यावरण को प्लास्टिक मुक्त करने की पहल: कलेक्टर नम्रता गांधी ने कहा कि "जिले में जल शक्ति के अंतर्गत जल जगार कार्यक्रम चलाया गया. उसी के तहत जल संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण के लिए यह डिसाइड किया गया है कि हम ज्यादा से ज्यादा इको फ्रेंडली बनाने की दिशा में काम करेंगे. प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया जाएगा. छोटे-छोटे मीटिंग में प्लास्टिक की बोटल की जगह स्टील की बोटल का यूज होगा. हाथ से बनाए कपड़े के बैनर पोस्टर का उपयोग किया जाएगा."

भिलाई में सी मार्ट और मदर्स मार्केट का शटर डाउन, कांग्रेस बोली बीजेपी नहीं दिखा रही दिलचस्पी - BHILAI NIGAM NEWS
नक्सलगढ़ में महिला विधायक ने रखा कदम, दो दिन पहले हुआ क्षेत्र में एनकाउंटर, रिसगांव का बदला इतिहास - Woman MLA in Naxalgarh
आयुष्मान कार्ड बनवाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, जानिए मोबाइल से कैसे बनेगा हेल्थ कार्ड - Ayushman health card

धमतरी: प्लास्टिक आज सभी के जीवन का अभिन्न अंग बन चुका है. लेकिन यही प्लास्टिक अब इतना ज्यादा उपयोग होने लगा है कि पर्यावरण को खतरा पैदा हो गया है. इसे एकाएक छोड़ा भी नही जा सकता. लेकिन एक एक कर के इससे निजात पाई जा सकती है. धमतरी जिला प्रशासन ने प्लास्टिक मुक्ति की पहल शुरू की है.

धमतरी में प्लास्टिक को प्रतिबंध करने की पहल (ETV Bharat Chhattisgarh)

धमतरी कलेक्ट्रेट से गायब हुआ प्लास्टिक का सामान: धमतरी जिले के सरकारी कामकाज में अब प्लास्टिक को दूर करने की पहल शुरू की गई है. चाहे वह सरकारी कार्यक्रम हो या किसी विभाग की बैठक, जितना हो सके प्लास्टिक के उपयोग को बंद किया जा रहा है. बैठकों में पानी के लिए प्लास्टिक बोटल की जगह स्टील के बोटल रखे जा रहे हैं. चाय-कॉफी, नाश्ते के लिए कागज के कप प्लेट उयोग करने का फैसला किया गया है. अब सभी सरकारी आयोजनों में प्लास्टिक बैनर की जगह कपड़े के बैनर लगाए जाएंगे.

plastic ban in Dhamtari
धमतरी कलेक्टर की मीटिंग में स्टील बोटल में रखा गया पानी (ETV Bharat Chhattisgarh)

पर्यावरण को प्लास्टिक मुक्त करने की पहल: कलेक्टर नम्रता गांधी ने कहा कि "जिले में जल शक्ति के अंतर्गत जल जगार कार्यक्रम चलाया गया. उसी के तहत जल संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण के लिए यह डिसाइड किया गया है कि हम ज्यादा से ज्यादा इको फ्रेंडली बनाने की दिशा में काम करेंगे. प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया जाएगा. छोटे-छोटे मीटिंग में प्लास्टिक की बोटल की जगह स्टील की बोटल का यूज होगा. हाथ से बनाए कपड़े के बैनर पोस्टर का उपयोग किया जाएगा."

भिलाई में सी मार्ट और मदर्स मार्केट का शटर डाउन, कांग्रेस बोली बीजेपी नहीं दिखा रही दिलचस्पी - BHILAI NIGAM NEWS
नक्सलगढ़ में महिला विधायक ने रखा कदम, दो दिन पहले हुआ क्षेत्र में एनकाउंटर, रिसगांव का बदला इतिहास - Woman MLA in Naxalgarh
आयुष्मान कार्ड बनवाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, जानिए मोबाइल से कैसे बनेगा हेल्थ कार्ड - Ayushman health card
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.