ETV Bharat / state

आंगनबाड़ी वर्कर्स वर्क लोड से परेशान, अफसरों से कहा 'बाबू मुश्किल करो आसान' - Work pressure on Anganwadi workers

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 30, 2024, 6:34 PM IST

Work pressure on Anganwadi workers छत्तीसगढ़ में आंगनबाड़ी वर्कर्स को उनके काम के अलावा कई कामों का जिम्मा दिया गया है.लेकिन इन दिनों ओबीसी सर्वे के काम को लेकर आंगनबाड़ी वर्कर्स ने मोर्चा खोला है.आंगनबाड़ी वर्कर्स की माने तो सर्वे का काम कम समय में पूरा नहीं हो सकता,इसलिए दूसरे विभाग को काम सौंपा जाए.Demand from collector to reduce extra workload

Work pressure on Anganwadi workers
आंगनबाड़ी वर्कर्स पर काम का दबाव (ETV Bharat Chhattisgarh)

कवर्धा: छत्तीसगढ़ के जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ ने कलेक्टर और महिला एवं बाल विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने जातिगत सर्वे कार्य नहीं कर पाने और दूसरे विभाग के कर्मचारियों को यह काम सौंपने का अनुरोध किया है.


आंगनबाड़ी के अलावा अन्य कार्यों का बोझ : जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ की जिला अध्यक्ष सोनबाई बंजारे ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सर्वे में ड्यूटी लगाई गई है. जिसके कारण परेशानी हो रही है.

Work pressure on Anganwadi workers
महिला बालविकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन (ETV Bharat Chhattisgarh)

''आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शासन का ऐसा कोई भी कार्य नहीं है जिसे ना करते हो. लेकिन अब ओबीसी जनगणना कार्य भी सौंपा गया है. जिसमें फार्म में 54 कॉलम दिए गए हैं जिसे ऑनलाइन-ऑफलाइन किया जाना है. इसके लिए प्रशासन ने ना तो कार्यकर्ताओं को मूलभूत सुविधाएं दे रही हैं और ना ही मानदेय.'' सोनबाई बंजारे, जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ

10 दिनों में काम पूरा करने का दबाव : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की माने तो सर्वे का काम 10 दिनों के भीतर पूरा करने को कहा गया है. इतने कम समय में 54 कॉलम को भरना और पूरा करना संभव नहीं है. आंगनबाड़ी वर्कर्स ने मांग की है कि प्रशासन दबावपूर्वक काम करवा रहा है,जो सही नहीं है. इसे लेकर कलेक्टर एवं महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है.जिसमें मांग की गई है कि इस कार्य को अन्य विभाग के कर्मचारियों को दिया जाए.

आंगनबाड़ी वर्कर्स का छलका दर्द, ''काम ज्यादा और वेतन आधा''

जनपद पंचायत में घूसखोर ऑपरेटर का वीडियो वायरल, अफसर बोले जांच के बाद होगी कार्रवाई

छत्तीसगढ़ खेल अलंकरण समारोह का आयोजन,ओलंपिक मेडल लाने वाले खिलाड़ियों पर होगी धनवर्षा

कवर्धा: छत्तीसगढ़ के जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ ने कलेक्टर और महिला एवं बाल विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने जातिगत सर्वे कार्य नहीं कर पाने और दूसरे विभाग के कर्मचारियों को यह काम सौंपने का अनुरोध किया है.


आंगनबाड़ी के अलावा अन्य कार्यों का बोझ : जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ की जिला अध्यक्ष सोनबाई बंजारे ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सर्वे में ड्यूटी लगाई गई है. जिसके कारण परेशानी हो रही है.

Work pressure on Anganwadi workers
महिला बालविकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन (ETV Bharat Chhattisgarh)

''आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शासन का ऐसा कोई भी कार्य नहीं है जिसे ना करते हो. लेकिन अब ओबीसी जनगणना कार्य भी सौंपा गया है. जिसमें फार्म में 54 कॉलम दिए गए हैं जिसे ऑनलाइन-ऑफलाइन किया जाना है. इसके लिए प्रशासन ने ना तो कार्यकर्ताओं को मूलभूत सुविधाएं दे रही हैं और ना ही मानदेय.'' सोनबाई बंजारे, जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ

10 दिनों में काम पूरा करने का दबाव : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की माने तो सर्वे का काम 10 दिनों के भीतर पूरा करने को कहा गया है. इतने कम समय में 54 कॉलम को भरना और पूरा करना संभव नहीं है. आंगनबाड़ी वर्कर्स ने मांग की है कि प्रशासन दबावपूर्वक काम करवा रहा है,जो सही नहीं है. इसे लेकर कलेक्टर एवं महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है.जिसमें मांग की गई है कि इस कार्य को अन्य विभाग के कर्मचारियों को दिया जाए.

आंगनबाड़ी वर्कर्स का छलका दर्द, ''काम ज्यादा और वेतन आधा''

जनपद पंचायत में घूसखोर ऑपरेटर का वीडियो वायरल, अफसर बोले जांच के बाद होगी कार्रवाई

छत्तीसगढ़ खेल अलंकरण समारोह का आयोजन,ओलंपिक मेडल लाने वाले खिलाड़ियों पर होगी धनवर्षा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.