कवर्धा: छत्तीसगढ़ के जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ ने कलेक्टर और महिला एवं बाल विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने जातिगत सर्वे कार्य नहीं कर पाने और दूसरे विभाग के कर्मचारियों को यह काम सौंपने का अनुरोध किया है.
आंगनबाड़ी के अलावा अन्य कार्यों का बोझ : जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ की जिला अध्यक्ष सोनबाई बंजारे ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सर्वे में ड्यूटी लगाई गई है. जिसके कारण परेशानी हो रही है.
''आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शासन का ऐसा कोई भी कार्य नहीं है जिसे ना करते हो. लेकिन अब ओबीसी जनगणना कार्य भी सौंपा गया है. जिसमें फार्म में 54 कॉलम दिए गए हैं जिसे ऑनलाइन-ऑफलाइन किया जाना है. इसके लिए प्रशासन ने ना तो कार्यकर्ताओं को मूलभूत सुविधाएं दे रही हैं और ना ही मानदेय.'' सोनबाई बंजारे, जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ
10 दिनों में काम पूरा करने का दबाव : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की माने तो सर्वे का काम 10 दिनों के भीतर पूरा करने को कहा गया है. इतने कम समय में 54 कॉलम को भरना और पूरा करना संभव नहीं है. आंगनबाड़ी वर्कर्स ने मांग की है कि प्रशासन दबावपूर्वक काम करवा रहा है,जो सही नहीं है. इसे लेकर कलेक्टर एवं महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है.जिसमें मांग की गई है कि इस कार्य को अन्य विभाग के कर्मचारियों को दिया जाए.