दुर्ग : पेयजल तथा बिजली की समस्या को लेकर दुर्ग जिले के ग्राम नगपुरा में ग्रामीणों ने चक्काजाम किया.इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थीं. महिलाओं ने अपने हाथों में बाल्टी और घड़ा लेकर सड़क पर हंगामा किया.महिलाओं की माने तो उन्होंने ये प्रदर्शन सरपंच भूपेंद्र रिगरी के नेतृत्व में किया है. चक्का जाम और प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
सड़क पर घड़ा फोड़कर प्रदर्शन : नगपुरा बस स्टैंड चौक पर किए गए चक्का जाम के दौरान चारों तरफ गाड़ियों का जाम लग गया. गांव की महिलाओं ने इस दौरान सड़क पर घड़ा फोड़कर अपनी नाराजगी भी जाहिर की. सुरक्षा व्यवस्था के लिए बड़ी संख्या में इस दौरान पुलिस बल की तैनाती की गई थी. ग्रामीणों की माने तो कई माह से वे पानी की समस्या से जूझ रहे हैं.लेकिन अब तक इसका निराकरण नहीं हो सका है.
''समस्या को लेकर पूर्व में भी कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया गया परंतु इसका आज तक कोई स्थाई समाधान नहीं निकल सका.''- भूपेंद्र रिगरी,सरपंच
ग्रामीणों के साथ हुई झूमाझटकी : इस दौरान पीएचई विभाग के अधिकारियों ने प्रर्दशन स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों से बात की.ग्रामीणों को जल्द ही पेयजल समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया गया. पीएचई विभाग के सब इंजीनियर विशाल गेडाम ने बताया कि एडीबी (एशियाई विकास बैंक) नाली का निर्माण करवा रहा है.इसी दौरान पानी की पाइप लाइन टूटी है. जिसका जल संधारण कर लिया जाएगा. अफसरों के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने चक्का जाम समाप्त किया.आपको बता दें कि इस प्रदर्शन में पुलिसकर्मियों के साथ विधायक प्रतिनिधि सरपंच की झूमाझटकी भी हुई.