ETV Bharat / state

बाल्टी मटका लेकर महिलाओं का हंगामा, पानी नहीं मिलने पर फोड़ा मटका किया चक्काजाम - Water crisis in durg - WATER CRISIS IN DURG

Womens blocks road दुर्ग के नगपुरा में पानी की समस्या को लेकर नगपुरा गांव की महिलाओं ने जमकर तमाशा किया.महिलाओं ने हाथों में मटकी और बाल्टी लेकर चक्का जाम किया. इस दौरान मांगें पूरी नहीं होने पर सड़क पर मटकियां फोड़कर अपना गुस्सा जाहिर किया.Water crisis in Nagpura

Nagpura of Durg
बीच सड़क पर बाल्टी मटका लेकर महिलाओं का हंगामा (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 17, 2024, 7:39 PM IST

बाल्टी मटका लेकर महिलाओं का हंगामा (ETV Bharat Chhattisgarh)

दुर्ग : पेयजल तथा बिजली की समस्या को लेकर दुर्ग जिले के ग्राम नगपुरा में ग्रामीणों ने चक्काजाम किया.इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थीं. महिलाओं ने अपने हाथों में बाल्टी और घड़ा लेकर सड़क पर हंगामा किया.महिलाओं की माने तो उन्होंने ये प्रदर्शन सरपंच भूपेंद्र रिगरी के नेतृत्व में किया है. चक्का जाम और प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

Nagpura of Durg
नाली बनाने के दौरान टूटी है पाइप लाइन (ETV Bharat Chhattisgarh)

सड़क पर घड़ा फोड़कर प्रदर्शन : नगपुरा बस स्टैंड चौक पर किए गए चक्का जाम के दौरान चारों तरफ गाड़ियों का जाम लग गया. गांव की महिलाओं ने इस दौरान सड़क पर घड़ा फोड़कर अपनी नाराजगी भी जाहिर की. सुरक्षा व्यवस्था के लिए बड़ी संख्या में इस दौरान पुलिस बल की तैनाती की गई थी. ग्रामीणों की माने तो कई माह से वे पानी की समस्या से जूझ रहे हैं.लेकिन अब तक इसका निराकरण नहीं हो सका है.

''समस्या को लेकर पूर्व में भी कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया गया परंतु इसका आज तक कोई स्थाई समाधान नहीं निकल सका.''- भूपेंद्र रिगरी,सरपंच

ग्रामीणों के साथ हुई झूमाझटकी : इस दौरान पीएचई विभाग के अधिकारियों ने प्रर्दशन स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों से बात की.ग्रामीणों को जल्द ही पेयजल समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया गया. पीएचई विभाग के सब इंजीनियर विशाल गेडाम ने बताया कि एडीबी (एशियाई विकास बैंक) नाली का निर्माण करवा रहा है.इसी दौरान पानी की पाइप लाइन टूटी है. जिसका जल संधारण कर लिया जाएगा. अफसरों के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने चक्का जाम समाप्त किया.आपको बता दें कि इस प्रदर्शन में पुलिसकर्मियों के साथ विधायक प्रतिनिधि सरपंच की झूमाझटकी भी हुई.

एमसीबी के वार्ड नंबर 9 में जल्द होगा बिजली पानी की समस्या का समाधान, एक्शन में आए मंत्रीजी - People Warned Boycotting Election
बीजापुर में नक्सलियों ने बुलाया बंद, पुराना बस स्टैंड में फेंके पर्चे, चुनाव बहिष्कार करने की अपील - Naxal Terror In Bijapur

बाल्टी मटका लेकर महिलाओं का हंगामा (ETV Bharat Chhattisgarh)

दुर्ग : पेयजल तथा बिजली की समस्या को लेकर दुर्ग जिले के ग्राम नगपुरा में ग्रामीणों ने चक्काजाम किया.इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थीं. महिलाओं ने अपने हाथों में बाल्टी और घड़ा लेकर सड़क पर हंगामा किया.महिलाओं की माने तो उन्होंने ये प्रदर्शन सरपंच भूपेंद्र रिगरी के नेतृत्व में किया है. चक्का जाम और प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

Nagpura of Durg
नाली बनाने के दौरान टूटी है पाइप लाइन (ETV Bharat Chhattisgarh)

सड़क पर घड़ा फोड़कर प्रदर्शन : नगपुरा बस स्टैंड चौक पर किए गए चक्का जाम के दौरान चारों तरफ गाड़ियों का जाम लग गया. गांव की महिलाओं ने इस दौरान सड़क पर घड़ा फोड़कर अपनी नाराजगी भी जाहिर की. सुरक्षा व्यवस्था के लिए बड़ी संख्या में इस दौरान पुलिस बल की तैनाती की गई थी. ग्रामीणों की माने तो कई माह से वे पानी की समस्या से जूझ रहे हैं.लेकिन अब तक इसका निराकरण नहीं हो सका है.

''समस्या को लेकर पूर्व में भी कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया गया परंतु इसका आज तक कोई स्थाई समाधान नहीं निकल सका.''- भूपेंद्र रिगरी,सरपंच

ग्रामीणों के साथ हुई झूमाझटकी : इस दौरान पीएचई विभाग के अधिकारियों ने प्रर्दशन स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों से बात की.ग्रामीणों को जल्द ही पेयजल समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया गया. पीएचई विभाग के सब इंजीनियर विशाल गेडाम ने बताया कि एडीबी (एशियाई विकास बैंक) नाली का निर्माण करवा रहा है.इसी दौरान पानी की पाइप लाइन टूटी है. जिसका जल संधारण कर लिया जाएगा. अफसरों के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने चक्का जाम समाप्त किया.आपको बता दें कि इस प्रदर्शन में पुलिसकर्मियों के साथ विधायक प्रतिनिधि सरपंच की झूमाझटकी भी हुई.

एमसीबी के वार्ड नंबर 9 में जल्द होगा बिजली पानी की समस्या का समाधान, एक्शन में आए मंत्रीजी - People Warned Boycotting Election
बीजापुर में नक्सलियों ने बुलाया बंद, पुराना बस स्टैंड में फेंके पर्चे, चुनाव बहिष्कार करने की अपील - Naxal Terror In Bijapur
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.