बेतिया : बिहार के बेतिया में महिला ने पुलिस अभिरक्षा में सुसाइड कर लिया है. महिला का शव पुलिस बैरक के पंखे से लटका हुआ मिला. दरअसल, पुलिस ने महिला को 'दहेज हत्या' के आरोप में पकड़ा गया था. लेकिन पुलिस ने उसे हाजत में बंद न करके बैरक में रख दिया.
पुलिस अभिरक्षा में खुदकुशी : महिला ने बैरक में खुद को अंदर से बंद कर लिया और जब तक दरवाजा को तोड़कर अंदर दाखिल होते तब तक वह फंदे पर लटक चुकी थी. अस्पताल ले जाते-जाते उसकी सांसें उखड़ चुकी थी. अस्पताल के प्रभारी ने बताया कि महिला की मौत अस्पताल आने से पहले ही हो चुकी थी.
बैतिया पुलिस पर उठे सवाल : इस मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. महिला को हाजत की जगह बैरक में रखा गया था. इस केस में पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी का भी बयान आया है. उन्होंने महिला के मौत की पुष्टि की और बताया कि महिला की तबीयत खरबा हुी थी इसलिए उसे बैरक में रखा गया था. जहां उसने खुदकुशी कर लिया.
पुलिस ने की पुष्टि : पुलिस अभिरक्षा में महिला की खुदकुशी मामले में बेतिया के शिकारपुर थाने की पुलिस घिरती नजर आ रही है. महिला की मौत से सवाल खड़े हो गए हैं. हालांकि पुलिस अधीक्षक ने महिला की तबीयत खराब होने पर बैरक में लाने की बात कही गई है. अब देखना ये है कि पुलिस इस मामले में किसे दोषी मानकर कार्रवाई करती है?
''महिला को उसके बहू की हत्या मामले गिरफ्तार कर लाया गया था. तबीयत कल खराब हुई थी. इसलिए उसे पुलिस महिला बैरक में रखा गया था. जहां उसने आत्महत्या कर ली हैं.''- अमरकेश डी, पुलिस अधीक्षक, बेतिया
''जब महिला को पुलिस के द्वारा अस्पताल लाया गया. लेकिन वह मर चुकी थी. शव कों पुलिस कों सौप दिया गया है.''- डॉ गोविन्दचंद्र, प्रभारी, अनुमंडलीय अस्पताल
ये भी पढ़ें-
- कन्नड़ फिल्म निर्माता और उद्योगपति सौंदर्या जगदीश ने की खुदकुशी! - Kannada film producer suicide
- मुजफ्फरपुर नर्सिंग स्टाफ से कंपाउंडर ने किया दुष्कर्म, न्याय नहीं मिलने पर पीड़िता ने की खुदकुशी की कोशिश - molestation in muzaffarpur
- नालंदा में बेटे के शराब पीने से आहत होकर नाराज पिता ने किया सुसाइड, होली में छुट्टी पर आये थे घर - Father committed suicide in Nalanda