ETV Bharat / state

मैनपाट में गूंजा बोतल हंडी फोड़ दो, हड़िया दारू छोड़ दो, महिलाओं ने नशे के खिलाफ खोला मोर्चा - Women started de addiction campaign - WOMEN STARTED DE ADDICTION CAMPAIGN

छत्तीसगढ़ के शिमला यानी मैनपाट की महिलाओं ने भी अब नशा मुक्ति अभियान छेड़ दिया है. सैकड़ों कि संख्या में महिलाओं ने लाठी डंडा पकड़कर क्षेत्र के सभी चौक चौराहों पर रैली निकाली और नशा मुक्ति का संदेश दिया. चैनपुर ग्राम पंचायत की महिलाओं ने नशा मुक्ति से जुड़े नियम कानून का पालन करवाने और निगरानी के लिए नशामुक्ति निगरानी समिति भी बनाई है.

de addiction campaign in Chainpur village
चैनपुर गांव में नशा मुक्ति अभियान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 24, 2024, 7:35 PM IST

Updated : Sep 24, 2024, 7:59 PM IST

सरगुजा : जनपद पंचायत मैनपाट की चैनपुर पंचायत की महिलाओं की नशा मुक्त गांव की कोशिशें रंग ला रहीं हैं. चैनपुर की ग्राम पंचायत ने हड़िया दारु और महुआ शराब बनाने और पिलाते पाए जाने पर जुर्माना तय कर दिया है. महिलाओं की नशा मुक्ति अभियान के तहत निकाली गई रैली के बाद पंचायत ने सभी नशीले पदार्थ और धूम्रपान को प्रतिबंधित कर दिया है.

चैनपुर गांव में नशीले पदार्थों पर प्रतिबंध : चैनपुर गांव की दुकानों में तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट की बिक्री पर भी ग्रामीणों ने पाबंदी लगा दी है. गांव के पेसा अध्यक्ष जयमान एक्का ने बताया कि ''गांव को नशामुक्त बनाने के लिए ग्राम सभा का आयोजन किया गया और उस ग्राम सभा में तय किया गया है कि गांव में हड़िया दारु बनाते और बेचते हुए या पीते हुए पकड़े जाने पर संबंधित व्यक्तियों से 5000 रुपये जुर्माना लिया जाएगा.''

महिलाओं ने शुरु किया नशा मुक्ति अभियान (ETV Bharat)

चैनपुर गांव में नशे से कई घर बर्बाद हो रहे हैं. बड़ों के साथ अब युवा और बच्चे भी नशीली चीजों को खा पी रहे हैं. इससे हम सभी गांववाले परेशान हैं. इसलिए हमने नशा मुक्ति अभियान शुरु किया है. : बलमदिना खेश, स्थानीय निवासी, चैनपुर गांव

नशीले पदार्थ बेचने पर 5000 जुर्माना : जयमान एक्का के मुताबिक चैनपुर में जितने भी जनरल किराना दुकान हैं, उन दुकान मालिकों को महुआ, बीड़ी, सिगरेट, पान, गुटखा, तम्बाकू बेचने से प्रतिबंधित किया गया है. कोई दुकानदार प्रतिबंधित नशीले पदार्थ को बेचते हुए पकड़ में आता है तो उस दुकानदार से 5000 रुपये जुर्माना लिया जाएगा.

लोगों की नींद उड़ाकर जंगल में चैन की नींद ले रहा गजराज का परिवार, ड्रोन कैमरे में कैद हुई शानदार तस्वीर - Elephant Sleeping in Forest
कबर बिज्जू के आने से केल्हारी गांव में दहशत, वन विभाग करेगा रेस्क्यू - kabar bijju Terror
बाघ के हमले से दहशत में ग्रामीण, दो भैंसों का किया शिकार - Tiger Attack

सरगुजा : जनपद पंचायत मैनपाट की चैनपुर पंचायत की महिलाओं की नशा मुक्त गांव की कोशिशें रंग ला रहीं हैं. चैनपुर की ग्राम पंचायत ने हड़िया दारु और महुआ शराब बनाने और पिलाते पाए जाने पर जुर्माना तय कर दिया है. महिलाओं की नशा मुक्ति अभियान के तहत निकाली गई रैली के बाद पंचायत ने सभी नशीले पदार्थ और धूम्रपान को प्रतिबंधित कर दिया है.

चैनपुर गांव में नशीले पदार्थों पर प्रतिबंध : चैनपुर गांव की दुकानों में तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट की बिक्री पर भी ग्रामीणों ने पाबंदी लगा दी है. गांव के पेसा अध्यक्ष जयमान एक्का ने बताया कि ''गांव को नशामुक्त बनाने के लिए ग्राम सभा का आयोजन किया गया और उस ग्राम सभा में तय किया गया है कि गांव में हड़िया दारु बनाते और बेचते हुए या पीते हुए पकड़े जाने पर संबंधित व्यक्तियों से 5000 रुपये जुर्माना लिया जाएगा.''

महिलाओं ने शुरु किया नशा मुक्ति अभियान (ETV Bharat)

चैनपुर गांव में नशे से कई घर बर्बाद हो रहे हैं. बड़ों के साथ अब युवा और बच्चे भी नशीली चीजों को खा पी रहे हैं. इससे हम सभी गांववाले परेशान हैं. इसलिए हमने नशा मुक्ति अभियान शुरु किया है. : बलमदिना खेश, स्थानीय निवासी, चैनपुर गांव

नशीले पदार्थ बेचने पर 5000 जुर्माना : जयमान एक्का के मुताबिक चैनपुर में जितने भी जनरल किराना दुकान हैं, उन दुकान मालिकों को महुआ, बीड़ी, सिगरेट, पान, गुटखा, तम्बाकू बेचने से प्रतिबंधित किया गया है. कोई दुकानदार प्रतिबंधित नशीले पदार्थ को बेचते हुए पकड़ में आता है तो उस दुकानदार से 5000 रुपये जुर्माना लिया जाएगा.

लोगों की नींद उड़ाकर जंगल में चैन की नींद ले रहा गजराज का परिवार, ड्रोन कैमरे में कैद हुई शानदार तस्वीर - Elephant Sleeping in Forest
कबर बिज्जू के आने से केल्हारी गांव में दहशत, वन विभाग करेगा रेस्क्यू - kabar bijju Terror
बाघ के हमले से दहशत में ग्रामीण, दो भैंसों का किया शिकार - Tiger Attack
Last Updated : Sep 24, 2024, 7:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.