सुल्तानपुर : निवर्तमान सांसद और भाजपा प्रत्याशी ने शनिवार को एक जनसभा के दौरान कहा था कि महाराष्ट्र में पकड़े गए सुल्तानपुर और अन्य जिलों के 92 मछुवारों को छुड़ाने के लिए उन्होंने अधिकारियों को फोन किया. इसके बाद उन सभी को छोड़ दिया गया है. लेकिन रविवार को एक वायरल वीडियो ने उनके दावों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. इस वायरल वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता.
बीजेपी प्रत्याशी मेनका गांधी ने जनसभा में लोगों से कहा था कि 15 दिन से बंद मछुआरों को उन्होंने छुड़वाया है. साथ ही कई वाकये बताए थे कि कैसे उन्होंने आम लोगों की मदद की है. मेनका के दावों पर खूब तालियां भी बजीं, लेकिन इसके बाद ही यह वीडियो वायरल हो गया. इसमें कई महिलाएं बता रही हैं कि महाराष्ट्र में पकड़े गए लोग अब तक नहीं लौटे हैं. उन्हें पुलिस ने नहीं छोड़ा है. महिलाओं ने मेनका गांधी के दावों को भी गलत बताया.
महिलाओं ने पकड़े गए परिवार के लोगों के नाम भी बताए. कहा कि उन लोगों को पुलिस ने नहीं छोड़ा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद सियासत भी गर्मा गई है. बता दें कि भाजपा ने सुल्तानपुर से मेनका गांधी को चुनाव मैदान में उतारा है. सपा ने पूर्व मंत्री रामभुआल निषाद तभा बसपा ने उदराज वर्मा को टिकट दिया है.