जींद: सफीदों उपमंडल के हाट गांव में शुक्रवार की शाम को उस समय गहमागहमी बढ़ गई. जब शराब ठेकेदार गांव हरिगढ़ मोड के पास ठेका स्थापित करने लगा. गांव की महिलाओं ने शराब ठेकेदार का जमकर विरोध किया. विरोध करते हुए महिलाओं ने नए स्थापित ठेके से शराब की पेटियों को बाहर फेंक दिया. देखते ही देखते काफी तादाद में ग्रामीण एकत्रित हो गए. मामले की सूचना डायल 112 पुलिस व शराब ठेकेदारों को दी गई.
महिलाओं ने किया शराब के ठेके का विरोध: करीब आधा घंटे के बाद मौके पर शराब ठेकेदार पहुंचे और अपनी शराब की पेटियों को वापस उठा कर चले गए. गांव की महिलाओं का कहना है कि पहले शराब का ठेका रामनगर मोड पर था. अब उसे हरिगढ़ मोड पर स्थापित किया जा रहा है. जहां पर ये ठेका बनाया जा रहा है. वहां से मात्र कुछ ही दूरी पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय है और इस स्कूल में काफी संख्या में छात्र-छात्राएं पढ़ाई करने के लिए आते हैं.
ग्रामीणों ने स्थापित नहीं होने दिया ठेका: महिलाओं ने कहा कि इस ठेके के यहां पर स्थापित होने से स्कूली बच्चों पर दुष्प्रभाव पड़ेगा. महिलाओं का कहना था कि स्कूल के पास किसी भी सूरत में ठेका स्थापित नहीं होने दिया जाएगा. महिलाओं के विरोध के बाद शराब ठेकेदार मौके पर पहुंचे और बाहर फेंकी गई शराब की पेटियों को उठाकर वहां से चले गए. पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया. जिसके बाद मामला शांत हुआ.