नई दिल्ली: पानी की परेशानी को लेकर दक्षिण दिल्ली से नवनिर्वाचित सांसद रामवीर सिंब बिधूड़ी ने मंगलवार को छतरपुर विधानसभा के 100 फुटा रोड से भाजपा नेताओं के साथ पदयात्रा निकाला. इस दौरान भारी संख्या में छतरपुर विधानसभा की महिलाएं भी शामिल हुई. महिलाओं ने सर पर मटका रखकर दिल्ली जलबोर्ड और दिल्ली सरकार के खिलाफ नारे लगाए.
वहीं, दिल्ली जल बोर्ड के वाटर फिलिंग प्वाइंट पर पहुंचकर महिलाओं ने मटका फोड़ कर अपना रोष जाहिर किया. इस दौरान सांसद रामवीर बिधूड़ी ने कहा कि पूरी दिल्ली में लोग पानी के लिए तरस रहे हैं. पिछले 10 सालों में अरविंद केजरीवाल की सरकार ने पीने के पानी की व्यवस्था नहीं की. दिल्ली सरकार ने जल संरक्षण के लिए कोई कार्य नहीं किया. जिसके चलते आज दिल्ली में पानी की भारी किल्लत देखी जा रही है. अरविंद केजरीवाल ने पिछले 10 वर्षों में पानी के उत्पादन के लिए कोई कदम नहीं उठाया.
यह भी पढ़ें- 'दिल्ली में पानी की किल्लत AAP द्वारा मैन्युफैक्चर...' भाजपा का दिल्ली सरकार पर तंज
रामवीर बिधूड़ी ने कहा कि हम जल बोर्ड के कार्यालय पर आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आतिशी के त्यागपत्र की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं जल्द ही दिल्ली के उपराज्यपाल से पानी की किल्लत की समस्या को लेकर बात करूंगा और उनसे अनुरोध करूंगा कि वह जहां पानी की किल्लत ज्यादा है वहां दौरा करें.
दरअसल, दिल्ली में इस वक्त लोग भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं. ऊपर से पानी की किल्लत ने राजधानी के लोगों की मुसीबतें और बढ़ा दी है. आलम ये है कि दिल्ली के कई इलाकों में लोग पानी को तरसे रहे हैं. दिल्ली के कई इलाकों में टैंकरों से पानी भरने के लिए लोगों की लंबी कतार देखने को मिल रही और कई इलाकों में तो लोगों को जरुरतों के लिए भी पानी नहीं मिल रहा.
यह भी पढ़ें- बूंद-बूंद को तरस रही दिल्ली, इस संकट के बीच बाढ़ से निपटने की तैयारी में जुटी सरकार; जानिए- कितना है खतरा!