डीडवाना. जिले की स्थापना के करीब एक साल बाद जिला मुख्यालय को महिला थाना की सौगात मिलने वाली है. कल यानी 16 जून को नव स्थापित महिला पुलिस थाना का विधिवत रूप से उद्घाटन किया जाएगा. इसे लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. साथ ही यहां थानाधिकारी सहित अन्य स्टाफ की नियुक्ति कर दी गई है.
आपको बता दें कि पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने अपने बजट भाषण में डीडवाना में महिला पुलिस थाना खोलने की घोषणा की थी. इसके बाद से यहां महिला पुलिस थाना खोलने की कवायद की जा रही थी. जिसके तहत अब डीडवाना शहर के सुभाष सर्किल के पास स्थित सामुदायिक भवन में अस्थाई रूप से महिला पुलिस थाना स्थापित किया जा रहा है. महिला पुलिस थाना स्थापित करने से पूर्व यहां सभी प्रकार की आवश्यकताओं का जायजा लेने के लिए आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा, वृत्ताधिकारी धरम पूनिया और डीडवाना थाना अधिकारी नंदलाल रिणवा ने थाने का निरीक्षण किया.
पढ़ें: महिला थाना अधिकारी को आईजी ने किया सस्पेंड, दहेज पीड़िता से दुर्व्यवहार का आरोप
आपको बता दें कि इस महिला थाने में महिलाओं की समस्याओं एवं महिला से संबंधित आपराधिक मामलों की सुनवाई की जाएगी. इस थाने में महिला पुलिसकर्मी ही महिलाओं की बात सुनेंगी और उनका समाधान करेंगी. महिला पदाधिकारी ही इस थाने में पीड़ित महिलाओं को परामर्श उपलब्ध कराएंगी. इस प्रकार की सुविधा से वैवाहिक रिश्तों में आई अड़चनों को दूर करने में सहायता मिलेगी. वहीं इस थाने में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार, पारिवारिक विवाद और अन्य संबंधित मामलों का भी समाधान होगा.