ETV Bharat / state

बिलासपुर में छत्तीसगढ़ महिला कबड्डी प्रीमियर लीग का समापन, कवर्धा ने जीती बाजी - छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग

Women Kabaddi Premier League छत्तीसगढ़ के रतनपुर में महिला वर्ग के छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया. इस कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला कवर्धा किंग्स और बलौदा बाजार की सुपर सेवन टीम के बीच खेला गया, जिसमें कवर्धा किंग्स ने जीत दर्ज की है. महिला खिलाड़ियों को बेहतर मंच देने के लिए इस स्पर्धा का आयोजन किया गया था.

Women Kabaddi Premier League
बिलासपुर में छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 20, 2024, 5:45 PM IST

बिलासपुर में छत्तीसगढ़ महिला कबड्डी प्रीमियर लीग

बिलासपुर : रतनपुर में छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया. कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच जीतकर कवर्धा किंग्स ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. कवर्धा किंग्स और बलौदा बाजार की सुपर सेवन टीम के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया.

कवर्धा किंग्स ने जीती कबड्डी प्रतियोगिता: प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच सुपर 7 बलौदा बाजार वर्सेस दंतेवाड़ा दिवास दंतेवाड़ा के मध्य खेला गया था. इस मुकाबले को सुपर सेवन बलौदा बाजार ने जीता और फाइनल में अपनी जगह बनाई. दूसरा सेमीफाइनल मैच ब्लू डॉल्फिन रतनपुर और कवर्धा किंग कवर्धा के मध्य खेला गया. इस प्रतियोगिता में कवर्धा किंग्स ने अपने प्रतिद्वंदी टीम को हराकर फाइनल में जगह बनाई. वहीं कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच जीतकर कवर्धा किंग्स ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली है.

महिला खिलाड़ियों को मंच देना था उद्देश्य: इस संबंध में आयोजन समिति के सचिव प्राचार्य राजेंद्र जगत ने बताया, "छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग महिला वर्ग का आगाज रतनपुर में 16 फरवरी से किया गया था. यह प्रतियोगिता नॉक आउट पद्धति से खेला गया, जिसमें 6 टीमों के बीच मुकाबला हुआ था. छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग के आयोजन का उद्देश्य प्रतिभाशाली महिला खिलाड़ियों को खेल मंच देना और उनकी खेल प्रतिभा को आगे लाना है."

महिला वर्ग की 6 टीमों ने लिया हिस्सा: इस स्पर्धा में महिला वर्ग की 6 टीमों ने भाग लिया था. जिसमें कवर्धा किंग्स कवर्धा, ब्लू डालफिन रतनपुर, सुपर सेवन बलौदाबाजार, दंतेवाड़ा दीवास, जीपीएम पैंथर्स, गोंडवाना रापटर्स और औरहिला टीम ने हिस्सा लिया था.

पुरस्कार में नगद राशि और शील्ड किया गया वितरित : महिला कबड्डी प्रीमियर लीग प्रतियोगिता में खिलाड़ियों सहित टीम के लिए कई आकर्षक इनाम रखे गए थे. जिसमें नगद राशि के साथ शील्ड भी दिया गया. प्रतियोगिता की विजेता टीम को 51000 रुपये नगद और ट्रॉफी प्रदान की गई. उपविजेता टीम को 31000 रुपए, तृतीय पुरस्कार 21000 और चतुर्थ पुरस्कार 15000 रुपए प्रदान किया गया. वही मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार 7000 रुपये दिया गया, मैन ऑफ द मैच पुरस्कार 5000 रुपए और ट्रॉफी दिया गया. .

आपको बता दें कि महिला वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता के 9वें सीजन का आयोजन ब्लॉक कबड्डी संघ कोटा, जय महामाया खेल समिति और रतनपुर प्रेस क्लब ने आयोजित किया था. मित्र मण्डल गणेश उत्सव समिति के संयुक्त तत्वाधान में जिला कबड्डी संघ बिलासपुर ने इस आयोजन को अपनी देखरेख में आयोजित किया. प्रतियोगिता शहीद नूतन सोनी स्कूल मैदान रतनपुर में आयोजित हुआ.

कोरबा में इंटर कॉलेज नेटबॉल चैंपियनशिप, पीजी कॉलेज बना विजेता
छत्तीसगढ़ में नेशनल सब जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आगाज, 28 राज्यों के प्लेयर्स दिखा रहे दम
37 वींं राष्ट्रीय सब जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता खत्म, असम ने जीता ओवरऑल चैंपियन ट्रॉफी

बिलासपुर में छत्तीसगढ़ महिला कबड्डी प्रीमियर लीग

बिलासपुर : रतनपुर में छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया. कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच जीतकर कवर्धा किंग्स ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. कवर्धा किंग्स और बलौदा बाजार की सुपर सेवन टीम के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया.

कवर्धा किंग्स ने जीती कबड्डी प्रतियोगिता: प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच सुपर 7 बलौदा बाजार वर्सेस दंतेवाड़ा दिवास दंतेवाड़ा के मध्य खेला गया था. इस मुकाबले को सुपर सेवन बलौदा बाजार ने जीता और फाइनल में अपनी जगह बनाई. दूसरा सेमीफाइनल मैच ब्लू डॉल्फिन रतनपुर और कवर्धा किंग कवर्धा के मध्य खेला गया. इस प्रतियोगिता में कवर्धा किंग्स ने अपने प्रतिद्वंदी टीम को हराकर फाइनल में जगह बनाई. वहीं कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच जीतकर कवर्धा किंग्स ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली है.

महिला खिलाड़ियों को मंच देना था उद्देश्य: इस संबंध में आयोजन समिति के सचिव प्राचार्य राजेंद्र जगत ने बताया, "छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग महिला वर्ग का आगाज रतनपुर में 16 फरवरी से किया गया था. यह प्रतियोगिता नॉक आउट पद्धति से खेला गया, जिसमें 6 टीमों के बीच मुकाबला हुआ था. छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग के आयोजन का उद्देश्य प्रतिभाशाली महिला खिलाड़ियों को खेल मंच देना और उनकी खेल प्रतिभा को आगे लाना है."

महिला वर्ग की 6 टीमों ने लिया हिस्सा: इस स्पर्धा में महिला वर्ग की 6 टीमों ने भाग लिया था. जिसमें कवर्धा किंग्स कवर्धा, ब्लू डालफिन रतनपुर, सुपर सेवन बलौदाबाजार, दंतेवाड़ा दीवास, जीपीएम पैंथर्स, गोंडवाना रापटर्स और औरहिला टीम ने हिस्सा लिया था.

पुरस्कार में नगद राशि और शील्ड किया गया वितरित : महिला कबड्डी प्रीमियर लीग प्रतियोगिता में खिलाड़ियों सहित टीम के लिए कई आकर्षक इनाम रखे गए थे. जिसमें नगद राशि के साथ शील्ड भी दिया गया. प्रतियोगिता की विजेता टीम को 51000 रुपये नगद और ट्रॉफी प्रदान की गई. उपविजेता टीम को 31000 रुपए, तृतीय पुरस्कार 21000 और चतुर्थ पुरस्कार 15000 रुपए प्रदान किया गया. वही मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार 7000 रुपये दिया गया, मैन ऑफ द मैच पुरस्कार 5000 रुपए और ट्रॉफी दिया गया. .

आपको बता दें कि महिला वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता के 9वें सीजन का आयोजन ब्लॉक कबड्डी संघ कोटा, जय महामाया खेल समिति और रतनपुर प्रेस क्लब ने आयोजित किया था. मित्र मण्डल गणेश उत्सव समिति के संयुक्त तत्वाधान में जिला कबड्डी संघ बिलासपुर ने इस आयोजन को अपनी देखरेख में आयोजित किया. प्रतियोगिता शहीद नूतन सोनी स्कूल मैदान रतनपुर में आयोजित हुआ.

कोरबा में इंटर कॉलेज नेटबॉल चैंपियनशिप, पीजी कॉलेज बना विजेता
छत्तीसगढ़ में नेशनल सब जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आगाज, 28 राज्यों के प्लेयर्स दिखा रहे दम
37 वींं राष्ट्रीय सब जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता खत्म, असम ने जीता ओवरऑल चैंपियन ट्रॉफी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.