जालोर : जिला मुख्यालय पर चल रहे किसान महापड़ाव में गुरुवार को बड़ी संख्या में महिलाएं सिर पर मटकी लेकर शामिल हुईं और धरने की कमान संभाली. इस दौरान वहां मौजूद धरनार्थियों को महिलाओं ने संबोधित किया और फिर अपनी समस्याओं से कलेक्टर को अवगत कराते हुए उन्हें ज्ञापन सौंपा. वहीं, धरने को संबोधित करते हुए एक बुजुर्ग महिला ने नेताओं को चुनौती देते हुए कहा कि घर में छुपकर क्यों बैठे हो, पानी देना है या नहीं? अगर पानी नदीं दिया तो फिर वोट लेने भी मत आना.
उसने आगे कहा कि यहां हम बुजुर्ग धरने पर बैठे हैं, लेकिन आप लोगों को किसी भी प्रकार की कोई चिंता नहीं है. आगे एक अन्य महिला ने कहा कि हम बूढ़े हैं. हमने देखा है कि यहां चार-चार माह तक नदी में पानी हुआ करता था, लेकिन आज कुओं में भी पानी नहीं है. जालोर पानी को तरस रहा है. कभी यहां की बाड़ियों में फसल लहलहाया करती थी, लेकिन आज सब उजाड़ है, क्योंकि फसलों के लिए पानी की जरूरत है और यहां पानी ही नहीं है.
इसे भी पढ़ें - राजस्थान : पानी को लेकर विवाद, अब किसान करेंगे पेयजल के लिए 'जंग'
आगे कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंची महिलाओं ने कलेक्टर परिसर के बाहर मटकी फोड़कर अपना रोष जताया. साथ ही अपनी समस्याओं से कलेक्टर को अवगत कराया. इतना ही नहीं कलेक्टर के सामने ही महिलाओं ने जवाई बांध के पानी पर उनका हक होने की बात कही. साथ ही कहा कि शहर में कई दिनों से पानी नहीं आ रहा है. इस पर अगर ध्यान नहीं दिया गया तो आगे संकट की स्थिति होगी. इस दौरान महिलाओं ने जालोर विधायक के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की. इस धरने में भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष मंजू मत्तड़, ममता माली, रेखा माली सहित बड़ी संख्या अन्य महिलाएं शामिल रहीं.