कोटद्वार: पौड़ी में गुलदार के हमले के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी क्रम में आज लैंसडाउन वन प्रभाग के दुगड्डा रेंज के अंतर्गत आने वाले अल्दावा गांव के जंगल में घास लेने गई महिलाओं पर गुलदार ने हमला कर दिया. हमले में 2 महिलाएं घायल हो गईं. हमले में गंभीर रूप से घायल महिला पुष्पा देवी को परिजन तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुगड्डा लाए, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे कोटद्वार बेस अस्पताल रेफर कर दिया है.
गुलदार ने महिलाओं पर दो बार किया हमला: घटना के मुताबिक, सुबह लगभग 11 बजे अल्दावा गांव की तीन महिलाएं जंगल में घास लेने जा ही रही थीं. तभी अचानक घात लगाकर बैठे गुलदार से आगे चल रही महिला पुष्पा देवी पर हमला कर उसे घायल कर दिया, जबकि कविता देवी अचानक हुए गुलदार के हमले से संभल गई. लेकिन तभी गुलदार ने दूसरी महिला पर भी हमला कर दिया. गुलदार ने महिलाओं पर एक बार नहीं, बल्कि दो बार हमला किया. लेकिन अन्य मौजूद महिलाओं के शोर मचाने से गुलदार भाग खड़ा हुआ. वहीं, घटना के बाद लैंसडाउन वन प्रभाग भी हरकत में आ गया है. जिसके तहत अल्दावा गांव में गश्त बढ़ा दी गई है.
महिला पुष्पा देवी गंभीर रूप से घायल: डॉक्टर मोना ने बताया कि पुष्पा देवी का हाथ फ्रैक्चर है और कमर के निचले हिस्से में गुलदार के दांत और पंजों के गहरे निशान हैं. जबकि दूसरी महिला को हल्की खरोंचे आई हैं. वहीं, दुगड्डा वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि लैंसडाउन वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी और उच्च अधिकारियों को गुलदार द्वारा महिलाओं पर हमला करने की जानकारी दी गई है. साथ ही गांव वालों से अपील की गई है कि जंगल में अकेले न जाएं. अगर जरूरी काम है, तो समूह बनाकर बाहर निकलें.
ये भी पढ़ें-