फरीदाबाद: महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए फरीदाबाद प्रशासन और हरियाणा महिला विकास निगम खास अभियान चला रहा है. जिसके तहत अब महिलाएं सड़कों पर ई रिक्शा चलाते नजर आएंगी. हरियाणा महिला विकास निगम के जिला प्रबंधक देशराज ने बताया कि प्रशिक्षण लेने के लिए महिला के पास वैध लर्नर लाइसेंस होना चाहिए. अगर लाइसेंस नहीं, तो जिला प्रशासन लाइसेंस बनवाने में मदद करेगा. इसके अलावा अभ्यर्थियों की दृष्टि अच्छी होनी चाहिए.
22 जुलाई आवेदन की अंतिम तारीख: फरीदाबाद उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि हरियाणा महिला विकास निगम ने ई-रिक्शा प्रशिक्षण कार्यक्रम (Women Drive E Rickshaw In Faridabad) की शुरुआत की है. इच्छुक उम्मीदवार 22 जुलाई 2024 तक hwdcfaridabad@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं. इसके अलावा जिला कार्यालय में 22 जुलाई 2024 तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. 22 जुलाई के बाद आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा.
जानें नियम और शर्तें: इस कार्यक्रम में गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) या जिस परिवार की सालाना आय परिवार पहचान पत्र में 1.80 लाख रुपये या इससे कम है. उस परिवार की महिलाओं को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके अलावा उम्मीदवार हरियाणा राज्य का मूल निवासी होना चाहिए. उसकी आयु 18 से लेकर 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए. शैक्षिक योग्यता कम से कम 8वीं पास होनी चाहिए. उम्मीदवार आठवीं पास से ज्यादा है, तो उसको ज्यादा वरीयता दी जाएगी.
ऑनलाइन और ऑफलाइन कर सकते हैं आवेदन: इच्छुक पात्र आवेदक को अपना मोबाइल नंबर, E-mail address और सरकार द्वारा जारी प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रतियां जिला प्रबंधक (कार्यालय) फरीदाबाद में हरियाणा महिला विकास निगम में जमा करवा सकते हैं. इसके अलावा सेक्टर 12 लघु सचिवालय स्थित डीसी कार्यालय में जमा करवा सकते हैं. अगर आपको कोई परेशानी आती है, तो जिला प्रशासन द्वारा जारी नंबर 7015487239/9991708281 पर कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.