बलियाः जिले में शराब पीने से युवक की मौत के बाद ग्रामीणों और महिलाएं आक्रोशित हो गए. इसके बाद लाठी-डंडे से लैश होकर महिलाओं ने बासंडीह थाना क्षेत्र के नारायणपुर चट्टी के पास स्थित सरकारी देशी शराब के ठेके पर जमकर हंगामा किया. वहीं, सड़क किनारे बीजेपी प्रत्याशी की लगी होर्डिंग तोड़ कर लाठी डंडों से फाड़ दिया. इतना ही नहीं सड़क जाम कर महिलाएं धरने पर बैठ गईं. देशी शराब के ठेके पर महिलाओं और ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
महिलाओं का आरोप है कि गुरुवार रात देशी शराब की दुकान के पास शराब पीने उनके गांव के एक युवक की मौत हो गई. महिलाओं का यह भी आरोप है कि सरकारी ठेके की दुकान सुबह 6 बजे से ही खुल जाती है. वहीं, जिला आबकारी अधिकारी वी.पी. दुबे ने बताया कि प्रकरण की जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी और आबकारी निरीक्षक द्वारा की गई है. प्रकरण दो अलग-अलग हैं. नारायणपुर निवासी व्यक्ति पन्ना लाल चौहान की मौत हुई है. लेकिन पन्ना लाल ने के पिता ने बताया कि वह पहले से बीमार था. बांसडीह में दवा कराने गया था, वहां से वापस अपने घर आया, जहां पर उसकी मृत्यु हुई है.
उन्होंने बताया कि शराब ठेके को हटाने की शिकायत की गई है. कई बार इसकी जांच भी हुई है. नियमानुसार वह दुकान कई वर्षों से वहां चल रही है. मौके पर आबकारी निरीक्षक को भेजा गया है. इसकी दोबारा जांच कराई जा रही है. आबकारी निरीक्षक को निर्देश दिया है कि जरूरत पड़े तो सैंपल ले और उसे जांच के लिए भेज दें.