ETV Bharat / state

Rajasthan: भिवाड़ी एसपी की लोकेशन ट्रेस मामले में महिला आयोग ने लिया स्वप्रसंज्ञान, डीजीपी से 10 दिन में मांगी रिपोर्ट

राजस्थान महिला आयोग ने भिवाड़ी एसपी की लोकेशन ट्रेस मामले में डीजीपी को पत्र लिखकर 10 दिन में रिपोर्ट मांगी है.

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 3 hours ago

Updated : 2 hours ago

RSCW In SP Location Trace Case
राजस्थान महिला आयोग (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर: भिवाड़ी की महिला एसपी की साइबर सेल के पुलिसकर्मियों द्वारा लोकेशन ट्रेस करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए राज्य महिला आयोग ने स्वप्रसंज्ञान लिया है. महिला आयोग ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को पत्र भेजकर 10 दिन में जांच कर रिपोर्ट पेश करने को कहा है.

महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज ने कहा-जरूर होगी कार्रवाई (ETV Bharat Jaipur)

महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज का कहना है कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए आयोग कड़ी नजर बनाए हुए है. रेहाना रियाज ने कहा कि भिवाड़ी एसपी की लोकेशन ट्रेस करने के मामले में हमें मीडिया से जानकारी मिली थी. भिवाड़ी एसपी ने राज्य महिला आयोग में कोई लिखित शिकायत नहीं दी है. लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला आयोग ने स्व-प्रसंज्ञान लिया है. उन्होंने कहा, महिला आयोग इस मामले को गंभीरता से ले रहा है. इस मुद्दे की गंभीरता को समझते हुए महिला आयोग कड़ी नजर बनाए हुए है. उन्होंने आश्वस्त किया है कि महिला आयोग सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करेगा.

पढ़ें: साइबर सेल वाले एसपी की ही जासूसी करने लगे, एएसआई समेत 7 निलंबित

आयोग ने भी जांच के लिए सुझाए बिंदु: उन्होंने कहा, राज्य महिला आयोग ने प्रदेश के डीजीपी को एक पत्र भेजा है. इस पत्र में उनसे पूछा गया है कि किन बिंदुओं पर पुलिस की जांच चल रही है. हमने भी जांच के लिए कुछ बिंदु शामिल किए हैं. डीजीपी से जांच कर 10 दिन में जवाब मांगा गया है. अगर जवाब संतोषप्रद नहीं पाया जाता है तो महिला आयोग आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करेगा.

पढ़ें: शहर में आतंक फैलाने वाली लुटेरी गैंग के मेंबर्स गिरफ्तार, 3 बापर्दा गिरफ्तार, एक नाबालिग निरुद्ध

साइबर सेल प्रभारी सहित सात हुए सस्पेंड: भिवाड़ी की एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी की लोकेशन ट्रेस करने के मामले में भिवाड़ी साइबर सेल के 7 कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया था. इस मामले की जांच उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी को सौंपी गई है. दरअसल, एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी को एक गोपनीय सूचना मिली कि उनके मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की जा रही है. उन्होंने अपने स्तर पर जांच-पड़ताल करवाई तो सूचना सही पाई गई. इस पर एक्शन लेते हुए भिवाड़ी साइबर सेल के प्रभारी श्रवण जोशी, हेड कांस्टेबल अवनीश कुमार, कांस्टेबल सतीश, राहुल, दीपक, भीम और रोहिताश को सस्पेंड किया गया था.

जयपुर: भिवाड़ी की महिला एसपी की साइबर सेल के पुलिसकर्मियों द्वारा लोकेशन ट्रेस करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए राज्य महिला आयोग ने स्वप्रसंज्ञान लिया है. महिला आयोग ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को पत्र भेजकर 10 दिन में जांच कर रिपोर्ट पेश करने को कहा है.

महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज ने कहा-जरूर होगी कार्रवाई (ETV Bharat Jaipur)

महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज का कहना है कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए आयोग कड़ी नजर बनाए हुए है. रेहाना रियाज ने कहा कि भिवाड़ी एसपी की लोकेशन ट्रेस करने के मामले में हमें मीडिया से जानकारी मिली थी. भिवाड़ी एसपी ने राज्य महिला आयोग में कोई लिखित शिकायत नहीं दी है. लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला आयोग ने स्व-प्रसंज्ञान लिया है. उन्होंने कहा, महिला आयोग इस मामले को गंभीरता से ले रहा है. इस मुद्दे की गंभीरता को समझते हुए महिला आयोग कड़ी नजर बनाए हुए है. उन्होंने आश्वस्त किया है कि महिला आयोग सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करेगा.

पढ़ें: साइबर सेल वाले एसपी की ही जासूसी करने लगे, एएसआई समेत 7 निलंबित

आयोग ने भी जांच के लिए सुझाए बिंदु: उन्होंने कहा, राज्य महिला आयोग ने प्रदेश के डीजीपी को एक पत्र भेजा है. इस पत्र में उनसे पूछा गया है कि किन बिंदुओं पर पुलिस की जांच चल रही है. हमने भी जांच के लिए कुछ बिंदु शामिल किए हैं. डीजीपी से जांच कर 10 दिन में जवाब मांगा गया है. अगर जवाब संतोषप्रद नहीं पाया जाता है तो महिला आयोग आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करेगा.

पढ़ें: शहर में आतंक फैलाने वाली लुटेरी गैंग के मेंबर्स गिरफ्तार, 3 बापर्दा गिरफ्तार, एक नाबालिग निरुद्ध

साइबर सेल प्रभारी सहित सात हुए सस्पेंड: भिवाड़ी की एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी की लोकेशन ट्रेस करने के मामले में भिवाड़ी साइबर सेल के 7 कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया था. इस मामले की जांच उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी को सौंपी गई है. दरअसल, एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी को एक गोपनीय सूचना मिली कि उनके मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की जा रही है. उन्होंने अपने स्तर पर जांच-पड़ताल करवाई तो सूचना सही पाई गई. इस पर एक्शन लेते हुए भिवाड़ी साइबर सेल के प्रभारी श्रवण जोशी, हेड कांस्टेबल अवनीश कुमार, कांस्टेबल सतीश, राहुल, दीपक, भीम और रोहिताश को सस्पेंड किया गया था.

Last Updated : 2 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.