ETV Bharat / state

रुद्रपुर पहुंची महिला आयोग की अध्यक्ष, मौलवी के यौन शोषण की शिकार बच्चियों के परिजनों से मिलीं - sexual exploitation by Maulvi - SEXUAL EXPLOITATION BY MAULVI

उधमसिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में इन दिन दो मामले बड़े चर्चाओं में है. पहला मामला नर्स के रेप और हत्याकांड से जुड़ा है, तो वहीं दूसरा मामला मौलवी के यौन शोषण का शिकार बच्चियों का है. इन दोनों ही मामलों को लेकर महिला आयोग की अध्यक्ष में रुद्रपुर में अधिकारियों के साथ बैठक की और पीड़ित परिवारों से मिली.

Etv Bharat
अधिकारियों से जानकारी लेती हुई महिला आयोगी की अध्यक्ष. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 26, 2024, 9:31 PM IST

Updated : Aug 26, 2024, 9:44 PM IST

रुद्रपुर: उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल सोमवार 26 अगस्त को उधमसिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर पहुंची. रुद्रपुर में सबसे पहले उन्होंने उस नर्स के परिवार से मुलाकात की, जिसकी कुछ समय पहले ही रेप के बाद हत्या कर दी गई थी. इसके बाद वो अवैध मदरसे में मौलवी के यौन शोषण का शिकर बच्चियों और उनके परिजन से मिली.

नर्स के परिजनों से मिली अध्यक्ष: बता दें कि उधमसिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में इन दिन दो मामले बड़े चर्चाओं में है. पहला मामला नर्स के रेप और हत्याकांड से जुड़ा है, जिसका पुलिस ने खुलासा भी कर दिया और आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है. वहीं आज उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल पीड़िता परिवार के घर पहुंची और नर्स के परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया. उन्होंने पीड़िता परिवार को भरोसा दिलाया कि महिला आयोग उनके साथ खड़ा है.

परिजनों ने की सीबीआई जांच की मांग: गौरतलब हो कि नर्स के परिजन इस मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे है. उनका कहना है कि नर्स के रेप और हत्याकांड में एक से ज्यादा लोग शामिल है, जबकि पुलिस एक ही आरोपी को होने की बात कह रही है, जिसे पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. हालांकि उधमसिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी पहले ही इस मामले में एसआईटी टीम का गठन कर मामले की जांच के निर्देश दे चुके है. गौर हो कि बीती 30 जुलाई को नर्स की रेप के बाद हत्या की गई थी.

मौलवी ने किया बच्चियों का यौन शोषण: इसके अलावा उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने मौलवी के यौन शोषण का शिकार बच्चियों के परिजनों से मुलाकात की. अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया. साथ उन्होंने कहा कि आरोपी से सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी.

बता दें कि बीती 17 अगस्त को रुद्रपुर कोतवाली में महिला ने तहरीर दी थी. तहरीर में महिला ने बताया कि पीलीभीत का रहने वाला शब्बीर रजा मौलवी है, जो रुद्रपुर के मलशी गांव में अवैध रूप से मदरसा चलता है. मदरसे में मौलबी दिनी उर्दु की तालीम देता है. स्कूल के बाद गांव के कुछ बच्चे उर्दु की तालीम लेने मदरसे में जाते है.

आरोप है कि मौलवी कुछ घंटे तालीम देने के बाद बड़े बच्चों को तो घर भेज देता है, लेकिन छोटे बच्चों के साथ कमरे में गंदा काम करता है. आरोप है कि मौलवी कमरे में बच्चियों को अश्लील वीडियो भी दिखाता है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मौलवी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की जांच में ये भी सामने आया है कि आरोपी मौलवी जिन्न का डर दिखाकर बच्चियों के साथ यौन शोषण करता है.

उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष ने की बैठक: इन दोनों मामलों को लेकर उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक कर उन्होंने दोनों घटनाओं के दोषियों को सख्त सजा दिलाने के निर्देश दिए.

साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों ही घटनाओं में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले की जांच गहनता से की जा रही है. आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिले इसके लिए आयोग अपने स्तर पर भी काम कर रहा है. उन्होंने कहा ऐसी घटनाओं की पूर्णावर्ती न हो इसके लिए समाज को जागरूक होना पड़ेगा.

पढ़ें--

रुद्रपुर: उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल सोमवार 26 अगस्त को उधमसिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर पहुंची. रुद्रपुर में सबसे पहले उन्होंने उस नर्स के परिवार से मुलाकात की, जिसकी कुछ समय पहले ही रेप के बाद हत्या कर दी गई थी. इसके बाद वो अवैध मदरसे में मौलवी के यौन शोषण का शिकर बच्चियों और उनके परिजन से मिली.

नर्स के परिजनों से मिली अध्यक्ष: बता दें कि उधमसिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में इन दिन दो मामले बड़े चर्चाओं में है. पहला मामला नर्स के रेप और हत्याकांड से जुड़ा है, जिसका पुलिस ने खुलासा भी कर दिया और आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है. वहीं आज उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल पीड़िता परिवार के घर पहुंची और नर्स के परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया. उन्होंने पीड़िता परिवार को भरोसा दिलाया कि महिला आयोग उनके साथ खड़ा है.

परिजनों ने की सीबीआई जांच की मांग: गौरतलब हो कि नर्स के परिजन इस मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे है. उनका कहना है कि नर्स के रेप और हत्याकांड में एक से ज्यादा लोग शामिल है, जबकि पुलिस एक ही आरोपी को होने की बात कह रही है, जिसे पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. हालांकि उधमसिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी पहले ही इस मामले में एसआईटी टीम का गठन कर मामले की जांच के निर्देश दे चुके है. गौर हो कि बीती 30 जुलाई को नर्स की रेप के बाद हत्या की गई थी.

मौलवी ने किया बच्चियों का यौन शोषण: इसके अलावा उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने मौलवी के यौन शोषण का शिकार बच्चियों के परिजनों से मुलाकात की. अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया. साथ उन्होंने कहा कि आरोपी से सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी.

बता दें कि बीती 17 अगस्त को रुद्रपुर कोतवाली में महिला ने तहरीर दी थी. तहरीर में महिला ने बताया कि पीलीभीत का रहने वाला शब्बीर रजा मौलवी है, जो रुद्रपुर के मलशी गांव में अवैध रूप से मदरसा चलता है. मदरसे में मौलबी दिनी उर्दु की तालीम देता है. स्कूल के बाद गांव के कुछ बच्चे उर्दु की तालीम लेने मदरसे में जाते है.

आरोप है कि मौलवी कुछ घंटे तालीम देने के बाद बड़े बच्चों को तो घर भेज देता है, लेकिन छोटे बच्चों के साथ कमरे में गंदा काम करता है. आरोप है कि मौलवी कमरे में बच्चियों को अश्लील वीडियो भी दिखाता है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मौलवी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की जांच में ये भी सामने आया है कि आरोपी मौलवी जिन्न का डर दिखाकर बच्चियों के साथ यौन शोषण करता है.

उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष ने की बैठक: इन दोनों मामलों को लेकर उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक कर उन्होंने दोनों घटनाओं के दोषियों को सख्त सजा दिलाने के निर्देश दिए.

साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों ही घटनाओं में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले की जांच गहनता से की जा रही है. आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिले इसके लिए आयोग अपने स्तर पर भी काम कर रहा है. उन्होंने कहा ऐसी घटनाओं की पूर्णावर्ती न हो इसके लिए समाज को जागरूक होना पड़ेगा.

पढ़ें--

Last Updated : Aug 26, 2024, 9:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.