मसौढ़ी: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में होली का रंग गांव से लेकर शहर तक चढ़ने लगा है. हर तरफ फाग गीतों ने माहोल काफी खूबसूरत बना दिया है. ऐसे में अब होली मिलन समारोह का अभी से आयोजन लगातार चल रहा है. मसौढ़ी के केशरवानी समाज में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जहां पर महिलाओं ने जमकर ठुमके लगाते हुए, एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी.
महिलाओं ने एक-दूसरे पर बरसाएं रंग: मसौढ़ी के मेन रोड स्थित केसरवानी भवन में केशरवानी समाज से जुड़े लोगों ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया. जहां पर लोगों ने अबीर-गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की बधाई दी, इसके अलावा लोगों ने होली के गीतों पर जमकर ठुमके लगाते हुए रंगों का त्योहार आपसी प्रेम के साथ मनाने की अपील की है.
कार्यक्रम का किया गया आयोजन: केशरवानी समाज की महिलाओं ने कहा होली रंगों का त्यौहार है. खुशियां का रंग फीका नहीं होना चाहिए, हर कोई एक-दूसरे को आपसी सौहार्द के साथ रंग लगाए यह काफी खुशी की बात है. होली मिलन समारोह के दौरान केशरवानी समाज की लड़कियों ने पहले अपने कविता और शायरी से सबका मंनोरंजन किया. उसके बाद महिलाओं ने जमकर ठुमके लगाते हुए होली की खुशी जाहिर की.
"पिछले कई सालों से हम सभी केशरवानी समाज से जुड़े लोग केसरवानी भवन में होली मिलन समारोह मनाते आ रहे हैं. होली रंगों का त्यौहार है लेकिन इसमें आपसी भाईचारा दिखता है इसलिए हम सभी केशरवानी समाज के लोग मिलजुल कर होली मिलन समारोह करते हैं और रंग अबीर गुलाल लगाते हैं." -सपना केसरी
पढ़ें-मसौढ़ी में चढ़ने लगा फगुआ का रंग, 18 मार्च को होगा होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन