ETV Bharat / state

दिल्ली में महिलाओं को पसंद आ रहा पिंक पोलिंग बूथ, छठे चरण का मतदान जारी - lok sabha election 2024

राजधानी दिल्ली में लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान हो रहा है. महिला मतदाताओं को लुभाने के लिए दिल्ली में 70 पिंक मतदान केंद्र स्थापित किये हैं. पिंक मतदान केंद्र को महिलाएं बहुत पसंद कर रही है.

delhi news
दिल्ली में पिंक पोलिंग बूथ (ETV Bharat Reporter)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 25, 2024, 5:08 PM IST

दिल्ली में पिंक पोलिंग बूथ (ETV Bharat Reporter)

नई दिल्ली: दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. निर्वाचन आयोग द्वारा जारी जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में 2,627 जगहों पर 13,641 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. पूरी दिल्ली में 13,641 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 2, 891 संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सीधी निगरानी रखी जा रही है. निर्वाचन आयोग ने दिल्ली में 70 पिंक मतदान केंद्र स्थापित किये हैं. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक पिंक मतदान केंद्र है, जो पूरी तरह से महिला मतदान कर्मचारियों द्वारा संचालित किया जा रहा है.

करोल बाग स्थित आराम बाग, पहाड़गंज के बूथ नंबर AC 23 भी एक पिंक बूथ है. इसको पूरी तरह से गुलाबी रंग से सजाया गया है. वोट डालने के लिए विशेष चार डेस्क गठन किया है, जिसमें से डेस्क नंबर 123 विशेष तौर पर महिलाओं के लिए रखा गया है. इस डेस्क से केवल महिलाएं या लड़कियां ही वोट डाल सकती हैं. पूरी तरह से पिंक कपड़े पहन कर आई संगीता ने बताया कि उनको इस बात की बिल्कुल जानकारी नहीं थी कि जहां वो वोट डालने जा रही हैं वह पिंक बूथ है. जो विशेष रूप से महिलाओं के लिए सुविधाजनक वोटिंग डालने को लेकर बनाया गया है. गर्मी ज्यादा होने के कारण उन्होंने पिंक कलर के कपड़े पहनने का विचार किया है.

द्वारका से करोल बाग पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंची लक्ष्मी ने बताया कि जानकारी थी कि जिस बूथ पर उनका वोट है वह पिंक बूथ है. ये बहुत अच्छी सुविधा है. इससे अकेले वोट डालने आने वाली महिलाओं को काफी सहूलियत होती है. पहली बार पिंक बूथ पर वोट डालने आई दीपिका ने बताया कि उनकी इस बूथ की सजावट देख का बहुत अच्छा लगा. इस बार उनकी बेटी भी वोट डालने आई है वह फर्स्ट टाइम वोटर हैं.

गौरतलब है कि दिल्ली में 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद इस बार लोकसभा चुनाव से पहले तक कुल 8,85,483 मतदाता बढ़े हैं. 2019 में कुल मतदाता 1,43,16,453 थी. इस बार कुल मतदाताओं की संख्या 1,52,01,936 है. 5.82 प्रतिशत मतदाताओं की संख्या की बढ़ोतरी हुई है, लेकिन नई दिल्ली लोकसभा सीट में 90,923 मतदाता कम हुए हैं. 2019 में नई दिल्ली लोकसभा सीट के अंतर्गत कुल 16,15,994 थी. कुल 5.62 प्रतिशत मतदाता कम हुए हैं. इस बार नई दिल्ली लोकसभी सीट के अंतर्गत कुल मतदाता 15,25071 रह गए हैं. जबकि, अन्य छह सीटों पर मतदाताओं की संख्या बढ़ी है.

ये भी पढ़ें : 'कन्हैया कुमार हमारे लिए चुनौती नहीं', चुनावी मुकाबले पर बोले मनोज तिवारी

दिल्ली में पिंक पोलिंग बूथ (ETV Bharat Reporter)

नई दिल्ली: दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. निर्वाचन आयोग द्वारा जारी जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में 2,627 जगहों पर 13,641 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. पूरी दिल्ली में 13,641 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 2, 891 संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सीधी निगरानी रखी जा रही है. निर्वाचन आयोग ने दिल्ली में 70 पिंक मतदान केंद्र स्थापित किये हैं. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक पिंक मतदान केंद्र है, जो पूरी तरह से महिला मतदान कर्मचारियों द्वारा संचालित किया जा रहा है.

करोल बाग स्थित आराम बाग, पहाड़गंज के बूथ नंबर AC 23 भी एक पिंक बूथ है. इसको पूरी तरह से गुलाबी रंग से सजाया गया है. वोट डालने के लिए विशेष चार डेस्क गठन किया है, जिसमें से डेस्क नंबर 123 विशेष तौर पर महिलाओं के लिए रखा गया है. इस डेस्क से केवल महिलाएं या लड़कियां ही वोट डाल सकती हैं. पूरी तरह से पिंक कपड़े पहन कर आई संगीता ने बताया कि उनको इस बात की बिल्कुल जानकारी नहीं थी कि जहां वो वोट डालने जा रही हैं वह पिंक बूथ है. जो विशेष रूप से महिलाओं के लिए सुविधाजनक वोटिंग डालने को लेकर बनाया गया है. गर्मी ज्यादा होने के कारण उन्होंने पिंक कलर के कपड़े पहनने का विचार किया है.

द्वारका से करोल बाग पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंची लक्ष्मी ने बताया कि जानकारी थी कि जिस बूथ पर उनका वोट है वह पिंक बूथ है. ये बहुत अच्छी सुविधा है. इससे अकेले वोट डालने आने वाली महिलाओं को काफी सहूलियत होती है. पहली बार पिंक बूथ पर वोट डालने आई दीपिका ने बताया कि उनकी इस बूथ की सजावट देख का बहुत अच्छा लगा. इस बार उनकी बेटी भी वोट डालने आई है वह फर्स्ट टाइम वोटर हैं.

गौरतलब है कि दिल्ली में 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद इस बार लोकसभा चुनाव से पहले तक कुल 8,85,483 मतदाता बढ़े हैं. 2019 में कुल मतदाता 1,43,16,453 थी. इस बार कुल मतदाताओं की संख्या 1,52,01,936 है. 5.82 प्रतिशत मतदाताओं की संख्या की बढ़ोतरी हुई है, लेकिन नई दिल्ली लोकसभा सीट में 90,923 मतदाता कम हुए हैं. 2019 में नई दिल्ली लोकसभा सीट के अंतर्गत कुल 16,15,994 थी. कुल 5.62 प्रतिशत मतदाता कम हुए हैं. इस बार नई दिल्ली लोकसभी सीट के अंतर्गत कुल मतदाता 15,25071 रह गए हैं. जबकि, अन्य छह सीटों पर मतदाताओं की संख्या बढ़ी है.

ये भी पढ़ें : 'कन्हैया कुमार हमारे लिए चुनौती नहीं', चुनावी मुकाबले पर बोले मनोज तिवारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.