ETV Bharat / state

महिला एवं बाल विकास मंत्री बनने के बाद पहली बार कोडरमा पहुंची अन्नपूर्णा देवी, लोगों ने किया स्वागत - Annapurna Devi reached Koderma

Annapurna Devi in Koderma. महिला एवं बाल विकास मंत्री का पदभार संभालने के बाद बनने के बाद पहली बार मंत्री अन्नपूर्णा देवी कोडरमा पहुंची. जहां उनके समर्थक, पार्टी कार्यकर्ता और नेता उनके आवास पर पहुंचे और फूल मालाओं से उनका स्वागत किया.

women-and-child-development-minister-annapurna-devi-reached-koderma
महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 22, 2024, 10:50 PM IST

कोडरमा: मोदी सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालने के बाद सांसद अन्नपूर्णा देवी पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र कोडरमा पहुंची. जहां उनके चाराडीह आवास पर उनसे मिलने वालों का तांता लगा रहा. वहीं, समर्थकों में काफी उत्साह देखने को मिला. जहां उनके समर्थक, पार्टी कार्यकर्ता और नेता उनके आवास पर पहुंचे और फूल मालाओं से उनका स्वागत किया. लोगों के स्वागत से अभिभूत मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने भी लोगों का खूब अभिवादन किया.

मंत्री अन्नपूर्णा देवी (ETV BHARAT)

आपको बता दें कि शुक्रवार देर रात मंत्री अन्नपूर्णा देवी कोडरमा पहुंची थी. जहां आज सुबह उन्होंने ध्वजाधारी धाम पहुंचकर भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक किया और मंदिरों में माथा टेककर आशीर्वाद लिया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की. महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने नीट के परीक्षा पत्र लीक मामले में कहा कि इस मामले को शिक्षा मंत्रालय गंभीरता से देख रही है. जहां भी इसके तार जुड़े हुए हैं और जो भी लोग इस मामले में दोषी पाए जाएंगे, उनपर निश्चित तौर पर कार्रवाई होगी.

वहीं, झारखंड सरकार पर निशाना साधते हुए मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि वर्तमान सरकार में एक संगठित गिरोह काम कर रहा है. शनिवार को हुए जेपीएससी के एग्जाम पर भी उन्होंने राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा किया और कहा कि राज्य सरकार परीक्षा तो लेती है लेकिन उसके परिणाम घोषित होने से पहले ही प्रश्न पत्र लीक होने या गड़बड़ी का मामला उजागर हो जाता है.

ये भी पढ़ें: गोपीनाथपुर घटना पर JMM सांसद का बीजेपी पर हमला, कहा- सारी व्यवस्थाएं केंद्र के अधीन, तो घुसपैठियों की जांच क्यों नहीं?

ये भी पढ़ें: भाजपा नेताओं ने राज्य सरकार को पानी-बिजली की सुविधा उपलब्ध कराने में बताया विफल, किया आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन

कोडरमा: मोदी सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालने के बाद सांसद अन्नपूर्णा देवी पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र कोडरमा पहुंची. जहां उनके चाराडीह आवास पर उनसे मिलने वालों का तांता लगा रहा. वहीं, समर्थकों में काफी उत्साह देखने को मिला. जहां उनके समर्थक, पार्टी कार्यकर्ता और नेता उनके आवास पर पहुंचे और फूल मालाओं से उनका स्वागत किया. लोगों के स्वागत से अभिभूत मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने भी लोगों का खूब अभिवादन किया.

मंत्री अन्नपूर्णा देवी (ETV BHARAT)

आपको बता दें कि शुक्रवार देर रात मंत्री अन्नपूर्णा देवी कोडरमा पहुंची थी. जहां आज सुबह उन्होंने ध्वजाधारी धाम पहुंचकर भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक किया और मंदिरों में माथा टेककर आशीर्वाद लिया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की. महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने नीट के परीक्षा पत्र लीक मामले में कहा कि इस मामले को शिक्षा मंत्रालय गंभीरता से देख रही है. जहां भी इसके तार जुड़े हुए हैं और जो भी लोग इस मामले में दोषी पाए जाएंगे, उनपर निश्चित तौर पर कार्रवाई होगी.

वहीं, झारखंड सरकार पर निशाना साधते हुए मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि वर्तमान सरकार में एक संगठित गिरोह काम कर रहा है. शनिवार को हुए जेपीएससी के एग्जाम पर भी उन्होंने राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा किया और कहा कि राज्य सरकार परीक्षा तो लेती है लेकिन उसके परिणाम घोषित होने से पहले ही प्रश्न पत्र लीक होने या गड़बड़ी का मामला उजागर हो जाता है.

ये भी पढ़ें: गोपीनाथपुर घटना पर JMM सांसद का बीजेपी पर हमला, कहा- सारी व्यवस्थाएं केंद्र के अधीन, तो घुसपैठियों की जांच क्यों नहीं?

ये भी पढ़ें: भाजपा नेताओं ने राज्य सरकार को पानी-बिजली की सुविधा उपलब्ध कराने में बताया विफल, किया आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.