आगरा : खंदौली इलाके के एक गांव में मुस्लिम महिला पर कुछ लोगों ने हिंदू धर्म अपनाने का दबाव बनाया. इससे इंकार करने पर उसके खेत पर कब्जा कर लिया गया. महिला का आरोप है कि खुद को बजरंग दल का पदाधिकारी बताने वाले एक शख्स ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास भी किया. विरोध पर उसके घर पर हमला भी कर दिया गया. पुलिस ने 5 नामजद और 20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
महिला का आरोप है कि गांव में केवल उसी का परिवार मुस्लिम समाज से आता है. गांव का रहने वाला चंद्रभान अपने 15-20 समर्थकों के साथ दो महीने पहले घर आया. उसने हिंदू धर्म अपनाने का दबाव बनाया. मैंने इंकार कर दिया. महिला का आरोप कि उनकी बात न मानने पर चंद्रभान, उसके पिता प्रताप सिंह के अलावा जगवीर सिंह, राहुल और सचिन ने मेरे खेत पर कब्जा कर लिया.
इसकी शिकायत पर पुलिस अधिकारियों से की तो आरोपी उग्र हो गए. सात अप्रैल को चंद्रभान ने घर में घुसकर दुष्कर्म का प्रयास किया. शोर मचाने पर परिजन जाग गए. लोगों ने घेराबंदी की तो वह भाग गया. महिला का आरोप है कि इस घटना के कुछ देर बाद ही चंद्रभान सिंह समेत 15-20 लोगों ने उसके घर पर धावा बोला. लाठी-डंडे से पीटा. छेड़छाड़ भी की.
विरोध करने पर भाइयों को पीटकर घायल कर दिया. घटना से पूरा परिवार दहशत में है. वहीं मामले में खंदौली थानाध्यक्ष राजीव सोलंकी ने बताया कि महिला की शिकायत पर आरोपी चंद्रभान, जगवीर, प्रताप, राहुल और सचिन के अलावा 20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस मामले की विवेचना की जा रही है. साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : एक झपकी में पलटी कार, शादी का सेहरा पहनने से पहले हो गई मौत, भाई और 2 भतीजियों की भी जान गई