नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा सुबह वॉक पर निकली महिला के साथ बाइक सवार मनचलों ने एफएनजी फ्लाईओवर पर छेड़खानी कर दी. विरोध करने पर मनचले महिला को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देकर फरार हो गए. डरी सहमी महिला घर जाकर पूरी घटना की जानकारी करीबियों को दी. सूचना मिलने पर घटना के बारे में नोएडा हाइराइज फेडरेशन ने तुरंत सोशल मीडिया एक्स पर पुलिस कमिश्नर को टैग करके पोस्ट किया. जवाब में सेक्टर 113 थाने की पुलिस ने महिला से संपर्क कर घटना के बारे में जानकारी ली.
पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपी बाइक सवार युवकों की पहचान की जा सके. नोएडा हाइराइज फेडरेशन ने एक्स पर लिखा कि सोसाइटी की महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. सोसाइटी की एक महिला ने बताया कि दौड़ लगाते हुए वह एफएनजी फ्लाइओवर तक गई थीं. इसी दौरान बाइक रोककर दो बदमाशों ने अभद्र और अश्लील टिप्पणी की. यहीं नहीं आरोपी युवकों ने महिला को गलत तरीके से छूने का प्रयास भी किया. पुलिस एक्स पर की गई शिकायत का संज्ञान लेकर जांच कर रही है.
वहीं, थाना सेक्टर-113 प्रभारी ने बताया कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपी युवकों को तलाश लिया जाएगा. फिलहाल इस मामले मे महिला की तरफ से कोई लिखित शिकायत पुलिस को नहीं दी गई है. पुलिस का कहना है कि अगर पीड़ित महिला ने शिकायत दी तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा. अन्य सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पूरे मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ेंः निहाल विहार में नाइजीरियाई की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस