नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकलपुरी इलाके के फ्लाईओवर के पास पति के साथ बाइक से जा रही महिला के साथ छेड़छाड़ की गई. इस दौरान महिला ने विरोध किया तो मोटरसाइकील सवार बदमाशों ने उसे गोली मार दी. इस घटना में महिला की मौत हो गई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खांगा ला जा रहा है. महिला बुराड़ी इलाके की रहने वाली थी.
दरअसल, बताया जा रहा है कि महिला दोपहर 3:15 बजे बुराड़ी से दुर्गापुरी अपने पति के साथ जा रही थी. जब वह गोकलपुरी फ्लाईओवर के पास से गुजर रही थी, तभी मोटर साइकिल सवार लड़कों ने उसके साथ बदतमीजी की, जिसका विरोध करने पर लड़कों ने उसको गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. इसके बाद पति महिला को जीटीबी अस्पताल लेकर गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
सूचना मिलते ही गोकुलपुरी थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. क्राइम और फोरेंसिक टीम से घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया है. पुलिस का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
बता दें, दिनदहाड़े हुई इस हत्या से दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल उठता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस तरीके से दिनदहाड़े सड़क पर एक महिला की छेड़छाड़ का विरोध करने पर हत्या की जाती है. इससे साफ है कि बदमाशों के अंदर पुलिस का खौफ नहीं है. बदमाश कहीं भी किसी भी वक्त वारदातों को अंजाम देने से नहीं डरते हैं. फिलहाल, पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: