ETV Bharat / state

मेरठ में महिला की गला रेत कर हत्या, आरोपी पति की तलाश जारी - Woman strangled to death in Meerut

मेरठ के भावनपुर इलाके में एक घर के अंदर महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गई. घटना के बाद से ही उसका पति फरार है. महिला के मायके वालों ने पति पर हत्या करने का आरोप लगाया है.

murder of woman by slitting her throat
महिला की गला रेतकर हत्या
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 13, 2024, 3:41 PM IST

मेरठ: यूपी के मेरठ में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला शव मिला है. शव महिला के घर से मिलने से इलाके हड़कंप मच गया है. मृतक का पति मौके से फरार है. पुलिस ने शक जाहिर किया है कि, पति ने ही अपनी पत्नी की जान ली है. महिला के मायके वालों ने भी आरोप लगाया है कि, उनकी बेटी की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उनके दामाद ने ही की है.

हत्या की घटना के बाद से पति फरार: मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र में एक घर के अंदर महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने जांच कर रही है . दरअसल भावनपुर थाना क्षेत्र में 27 साल की महिला मोती के शव मिलने की सूचना स्थानीय लोगों की ओर से पुलिस को दी गई. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो देखी कि, घर में डेडबॉडी पड़ी थी जिससे खून बह रहा था. लेकिन घर से महिला का पति फरार था. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि पति-पत्नी में अक्सर विवाद होता रहता था. हाल ही में दोनों ने झगड़ा किया था. जिसके बाद पड़ोसियों ने ही झगड़े को शांत कराया था.

पति पर हत्या करने का आरोप: मृतक महिला के मायके वालों ने अपनी बेटी के पति पर ही हत्या करने का आरोप लगाया है. इस घटना के बाद से मृतक का और उसके पति का मोबाइल भी बंद जा रहा है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि, मृतक के पति पर मायके वालों ने हत्या करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पति की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें :फर्जी शस्त्र लाइसेंस का मामला: माफिया मुख्तार अंसारी को आजीवन कारावास की सजा

मेरठ: यूपी के मेरठ में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला शव मिला है. शव महिला के घर से मिलने से इलाके हड़कंप मच गया है. मृतक का पति मौके से फरार है. पुलिस ने शक जाहिर किया है कि, पति ने ही अपनी पत्नी की जान ली है. महिला के मायके वालों ने भी आरोप लगाया है कि, उनकी बेटी की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उनके दामाद ने ही की है.

हत्या की घटना के बाद से पति फरार: मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र में एक घर के अंदर महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने जांच कर रही है . दरअसल भावनपुर थाना क्षेत्र में 27 साल की महिला मोती के शव मिलने की सूचना स्थानीय लोगों की ओर से पुलिस को दी गई. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो देखी कि, घर में डेडबॉडी पड़ी थी जिससे खून बह रहा था. लेकिन घर से महिला का पति फरार था. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि पति-पत्नी में अक्सर विवाद होता रहता था. हाल ही में दोनों ने झगड़ा किया था. जिसके बाद पड़ोसियों ने ही झगड़े को शांत कराया था.

पति पर हत्या करने का आरोप: मृतक महिला के मायके वालों ने अपनी बेटी के पति पर ही हत्या करने का आरोप लगाया है. इस घटना के बाद से मृतक का और उसके पति का मोबाइल भी बंद जा रहा है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि, मृतक के पति पर मायके वालों ने हत्या करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पति की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें :फर्जी शस्त्र लाइसेंस का मामला: माफिया मुख्तार अंसारी को आजीवन कारावास की सजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.