ETV Bharat / state

घर के बाहर सो रही महिला की गला रेतकर हत्या, चारपाई पर लहूलुहान हालत में मिला शव - Woman Murdered By Slitting Throat - WOMAN MURDERED BY SLITTING THROAT

जयपुर जिले के नरेना थाना क्षेत्र में एक महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गई. हत्या की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना पर पुलिस एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए.

Woman Murdered By Slitting Throat
45 वर्षीय महिला की धारदार हथियार से हत्या (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 3, 2024, 7:32 PM IST

जयपुर: जयपुर जिले के नरेना थाना इलाके में घर के बाहर सो रही 45 वर्षीय महिला की धारदार हथियार से हत्या का मामला सामने आया है. मृतका गंगा देवी सोलावता नरेमा थाना निवासी थी. सूचना पर नरेना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस ने एफएसएल और डॉग स्क्वायड टीम को भी मौके पर बुलाया.

बताया जा रहा है कि गंगा देवी बेटे-बहू के साथ गांव से बाहर ढाणी में रहती थी. मृतका का पति बाहर काम करता है. बीती रात वह अपने घर के बाहर सो रही थी. रात को अज्ञात बदमाश ने किसी धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी. सुबह बेटे-बहू घर से बाहर आए, तो गंगा देवी का शव लहूलुहान हालत में चारपाई पर पड़ा हुआ मिला. शोर सुनकर आस-पास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए. उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें: आर्मी रिटायर्ड सूबेदार और उनकी पत्नी की गला रेतकर हत्या, घर के बाहर चारपाई पर सो रहा था दंपती - Double Murder

नरेना थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई. जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शांतनु सिंह, एडिशनल एसपी, डीवाईएसपी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना कर घटना की जानकारी ली. वहीं पुलिस ने नरेना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शव का पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

जयपुर: जयपुर जिले के नरेना थाना इलाके में घर के बाहर सो रही 45 वर्षीय महिला की धारदार हथियार से हत्या का मामला सामने आया है. मृतका गंगा देवी सोलावता नरेमा थाना निवासी थी. सूचना पर नरेना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस ने एफएसएल और डॉग स्क्वायड टीम को भी मौके पर बुलाया.

बताया जा रहा है कि गंगा देवी बेटे-बहू के साथ गांव से बाहर ढाणी में रहती थी. मृतका का पति बाहर काम करता है. बीती रात वह अपने घर के बाहर सो रही थी. रात को अज्ञात बदमाश ने किसी धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी. सुबह बेटे-बहू घर से बाहर आए, तो गंगा देवी का शव लहूलुहान हालत में चारपाई पर पड़ा हुआ मिला. शोर सुनकर आस-पास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए. उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें: आर्मी रिटायर्ड सूबेदार और उनकी पत्नी की गला रेतकर हत्या, घर के बाहर चारपाई पर सो रहा था दंपती - Double Murder

नरेना थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई. जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शांतनु सिंह, एडिशनल एसपी, डीवाईएसपी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना कर घटना की जानकारी ली. वहीं पुलिस ने नरेना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शव का पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.